scriptBadshah Live Concert: समय रैना के समर्थन में बोले रैपर बादशाह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल | Badshah live concert samay raina vivad singer Trolled | Patrika News
OTT

Badshah Live Concert: समय रैना के समर्थन में बोले रैपर बादशाह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Badshah Trolled: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट को लेकर विवाद जारी है। अब इस मुद्दे पर रैपर बादशाह ने भी अपनी राय रखी, उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वो होने लगे ट्रोल।  

मुंबईFeb 17, 2025 / 10:47 am

Jaiprakash Gupta

Badshah live concert samay raina vivad singer Trolled
Badshah Trolled: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट को लेकर विवाद थम ही नहीं रहा है। अब इस मुद्दे पर फेमस रैपर बादशाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने समय रैना के समर्थन में आवाज उठाई, लेकिन उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

लाइव कॉन्सर्ट में बादशाह ने क्या कहा?

Badshah Trolled
Badshah
दरअसल, बादशाह हाल ही में गुजरात के वडोदरा स्थित पारुल यूनिवर्सिटी में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। शो के आखिर में उन्होंने कहा, “फ्री समय रैना।” उनके इस कमेंट पर वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
यह भी पढ़ें

Sonakshi Sinha को चाहिए सुरक्षा, लेकिन किससे? एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

रैपर बादशाह हुए ट्रोल 

बादशाह के बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “तुम कह सकते थे ‘मैं समय रैना के साथ हूं’, लेकिन ‘फ्री समय रैना’ कहना ज्यादा हो गया।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या समय रैना जेल में हैं? ये तो बहुत बड़ा बयान है!”
यह भी पढ़ें

Chhaava Box Office : संडे को भी ‘छावा’ ने छापे खूब पैसे, विक्की कौशल की मूवी की इतनी हो गई कमाई

समय रैना ने हटाए अपने वीडियो

आपको बता दें कि, विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया है। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना था। मैंने सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं और जांच में पूरा सहयोग करूंगा।”

पुलिस कर रही है जांच

समय रैना के शो के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रणवीर इलाहाबादिया पहले ही इस मामले पर माफी मांग चुके हैं, लेकिन विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Badshah Live Concert: समय रैना के समर्थन में बोले रैपर बादशाह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो