अपराध के बाद का खौफनाक सच
इस सीरीज का नाम ‘द रूकी’ है। इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि ये सीरीज एक 40 साल के व्यक्ति की जीवन यात्रा की शुरुआत से लेकर उसकी पुलिस वर्दी में होने तक की कहानी को दिखाती है। इस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में कई बार असफलता का सामना किया है। लेकिन एक दिन बैंक में हो रही लूट को न केवल विफल किया बल्कि अपराधियों को चतुराई से हराया। इसके बाद वो एक पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में भी दाखिला लेता है और अमेरिका के लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट में ट्रेनी के रूप में अपना करियर वापस शुरू करता है। इसके बाद वो दांव-पेंच सीख रहा होता है। इस दौरान कहानी अपराध की काली दुनिया में गोते लगाना शुरू करती है। बता दें कि सीरीज का हीरो अब एक पुलिस वाला है और खूब मेहनत कर अपना नाम बनाना चाहता है। साथ ही इस सीरीज के हीरो का दिल भी काफी नरम है और लोगों की मदद करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा होता है। लेकिन ये नौसिखिया पुलिसवाला चिरकुट चोरों को न केवल पकड़ता है, बल्कि उन्हें शोषण से बचाता है और उनके हालातों पर नरम रवैया रखता है। कहानी चिरकुट चोरों से आगे बढ़ती है और दुर्दांत हत्यारों तक पहुंचाती है।
लोगों की दर्दनाक जिंदगी की सैर
दरअसल ये सीरीज आपको ना केवल अमेरिकी पुलिस के रहन- सहन और लॉस एंजेलिस में रह रहे। लोगों की दर्दनाक जिंदगी की सैर कराएगी। बल्कि दुनिया में अपराध के बाद का खौफनाक सच भी बताने वाली है, कि कैसे ये ड्रग्स के गैंग चला रहे होते है और कुछ अपराधियों की जिंदगी की कहानी से भी रूबरी करवाती है। बता दें कि ये सब समाज के लोगों को कभी-कभी करीब से दिखने वाले अपराध हैं, लेकिन पुलिस के लिए ये रोजमर्रा का काम है। ये दमदार सीरीज Netflix पर रिलीज हुई है। अगर आप भी शानदार कहानियों के दीवाने हैं, तो इसे जरूर देखना चाहिए।