वीडियो में क्या है?
वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपने खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की नीतियों और सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष किया। हालांकि, उन्होंने सीधे नाम न लेते हुए भी कई ऐसे संकेत दिए, जिससे लोग समझ गए कि उनका तंज किस ओर है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मूर्ख दिवस बाक़ी दुनिया के लिए होगा…भारत में तो मूर्खता का दशक चल रहा है।” वीडियो में देखा जा सकता है वह कह रही हैं कि युवाओं को फ़ौज से चार साल में रिटायरमेंट देने वाला 74 साल का बूढ़ा आदमी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना बैठा है, लेकिन देश विश्वगुरु है…
देखें पूरा वीडियो-
बता दें इस वीडियो को शेयर करने से पहले उन्होंने पीएम मोदी का एक फोटो शेयर करते हुए कटाक्ष किया था। उन्होंने लिखा, “देशवासियों को फर्स्ट अप्रैल की हार्दिक बधाई”
पहले भी कई बार कर चुकी हैं सरकार पर कटाक्ष
यह पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर तंज कसा है। इससे पहले भी वह अपने गानों के जरिए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखती रही हैं। उनके चर्चित गीतों में ‘यूपी में का बा?’ और ‘बिहार में का बा?’ शामिल हैं, जो सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के लिए जाने जाते हैं।