Sikandar OTT Release: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई। हालांकि, फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया। ‘सिकंदर’ 30 मार्च, 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। जी हां मेकर्स ने इस फिल्म को थियेटर में रिलीज होने के 56 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है।
फिल्म ‘सिकंदर’ आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस बारे में नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर भी शेयर किया है। जिस पर पर लिखा है, “सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतज़ार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने। सिकंदर देखें, 25 मई को नेटफ्लिक्स पर।”
बता दें मेकर्स ने कल इसका अनाउंसमेंट किया था। ऐसे में ये फिल्म अब दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
‘सिकंदर’ फिल्म के बारे में जानें
‘सिकंदर’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान खान ने राजा संजय राजकोट की भूमिका निभाई है, और पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में जबरदस्त मोड़ तब आता है, जब उनका आमना-सामना एक भ्रष्ट नेता के बेटे से होता है। इस टकराव के बाद सिकंदर की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।
रश्मिका मंदाना ने फिल्म में सलमान की पत्नी का किरदार निभाया है। जब उनकी पत्नी की अचानक मौत हो जाती है, तो सिकंदर मुंबई आता है उन लोगों से मिलने, जिन्हें उसकी पत्नी ने अंगदान किए थे। लेकिन इसी दौरान नेता को सिकंदर की एक कमजोरी का पता चल जाता है, और वह इसका फायदा उठाकर उससे बदला लेने की कोशिश करता है।
इसके बाद कहानी और भी रोमांचक मोड़ लेती है, जिसे जानने के लिए फिल्म देखनी होगी। यह एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म है, जिसमें सलमान खान का दमदार अंदाज देखने को मिलता है।
फिल्म का निर्देशन किया है ए.आर. मुरुगादॉस ने, जो इससे पहले ‘गजिनी’ और ‘हॉलिडे’ जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।
फिल्म की खास बातें:
सलमान खान का दमदार एक्शन अवतार सलमान खान-रश्मिका मंदाना की नई जोड़ी शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टाइलिश सीक्वेंस थ्रिल और ट्विस्ट से भरपूर स्क्रीनप्ले