कौन हैं ज्योति मल्होत्रा? जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का लगा आरोप, इंस्टाग्राम से मिले सबूत
Who is Jyoti Malhotra: भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है। आइये जानते हैं आखिर ये ज्योति मल्होत्रा कौन हैं?
Jyoti Malhotra Pakistani Jasoos: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से माहौल ठीक नहीं हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन गई थी। अब इसी बीच भारत में हर देश और हर राज्य में पुलिस सख्त हो रखी हैं। इसी बीच पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा का नाम इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस मामले पर अपना रिएक्शन और गुस्सा उतार रहे हैं। आइये जानते हैं कि ये ज्योति मल्होत्रा कौन हैं?
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा जिसपर लगा पाक के लिए जासूसी का आरोप (YouTuber Jyoti Malhotra Arrested For Spying For Pakistan)
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली एक फेमस यूट्यूबर हैं। ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉग्स और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से पहचानी जाती हैं। उन्हें पुलिस ने पाकिस्तान के जासूस के रूप में काम करने को लेकर रडार पर लिया है। ज्योति पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है। लोग उन्हे लेकर सर्च कर रहे हैं वह कहां रहती हैं हर चीज जानना चाहते हैं।
ज्योति मल्होत्रा है एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Who is Jyoti Malhotra)
बता दें, ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। वह ‘Travel with Jo’ नाम का अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। इस चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की उम्र 33 साल है और वह न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड, हिसार की निवासी हैं। उनके पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है।
ज्योति का था पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से कॉन्टैक्ट
ज्योति को साल 2023 में पाकिस्तान का वीजा मिला था, जिसके बाद वह पड़ोसी मुल्क गईं भी थीं। वहां जाने से पहले उनकी भारत में ही मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के एक अधिकारी से हुई थी। इसी के बाद उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से कॉन्टैक्ट हुआ और धीरे-धीरे उनके वहां के लोगों से रिलेशन बढ़ते गए। ज्योति के वीडियो मिलियन व्यूज तक पहुंचते थे। खास बात यह है कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिसने एजेंसियों को शक में डाला और आखिरकार मामले का खुलासा हुआ।
हिसार पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त कार्रवाई में ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन क्षेत्र से पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में ज्योति के साथ कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने फिलहाल उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है ताकि उससे और पूछताछ की जा सके।
ज्योति करती थी पाकिस्तान के वीडियो शेयर
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, अरेस्ट होने से तीन दिन पहले ज्योति इंडोनेशिया के जकार्ता में थी। उसने इंस्टाग्राम पर जकार्ता की ट्रेन में सफर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इससे पहले एक पोस्ट में वह सिंगापुर की फ्लाइट में नजर आ रही थी। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये फोटोज उसी समय की हैं या पहले से खींची गई थीं और अब सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं हैं।