युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद आया Dhanashree का पहला रिएक्शन, लोगों के सामने कह दी दिल की बात
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक हो चुका है। इनके तलाक के बाद डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री का पहला रिएक्शन भी सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है।
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorced: फेमस कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक 20 मार्च को फाइनल हुआ था। इस पर कोर्ट की मुहर लगने के बाद इस कपल का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया।
साल 2022 में ही दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन कानूनी प्रक्रिया अब पूरी हुई है। दो दिनों से सोशल मीडिया पर #Chahal और #Dhanashree का तलाक खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक सेटलमेंट के तहत धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में मिले हैं। हालांकि, इस पर अभी तक दोनों में से किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पैपराजी के सामने आईं धनश्री, तलाक पर दिया ये रिएक्शन
तलाक के बाद पहली बार धनश्री मीडिया के सामने आईं। वो अपने म्यूजिक वीडियो प्रमोशन के दौरान पैपराजी से मिलीं तो उनसे तलाक को लेकर सवाल किया गया उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए कहा- “मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती।”
मगर जब एक शख्स ने कहा कि गाने से मैच हो रहा है। तो इस पर वो मुस्कुराते हुए थंब्स अप करती दिखाई दीं। इस पर अब सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि उनका लेटेस्ट गाना देखा जी देखा मैंने उनकी पर्सनल लाइफ पर ही आधारित है। हालांकि धनश्री इस पर चुप्पी साधी है, लेकिन उनके गाने और सोशल मीडिया पोस्ट बहुत कुछ कह रहे हैं।
तलाक के बाद धनश्री नया म्यूजिक वीडियो “देखा जी देखा” ट्रेंड करने लगा। ये गाना प्यार में धोखा खाई एक पत्नी पर बना है। इसमें इश्वाक सिंह के साथ धनश्री भी हैं। इसमें वो धोखा और बेवफाई की कहानी को डांस और एक्सप्रेशन के ज़रिए बयां कर रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-“अब ‘देखा जी देखा जी’ गाने को उन बातों को कहने दीजिए, जो आप खुलकर नहीं कह सकते।” इस कैप्शन को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या ये इशारा चहल की बेवफाई की तरफ है?