बढ़ सकती है पेंडेंसी
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि 9 जिलों से जिला शिक्षा अधिकारी समेत 108 कर्मचारियों के पद समाप्त किए हैं। जयपुर जिले में दूदू तथा जयपुर ग्रामीण को वापस सम्मिलित करने से कार्य बढ़ जाएगा। ऐसे में कार्य पेंडेंसी बढ़ेगी। दूदू तथा जयपुर ग्रामीण के पदों को जयपुर जिला मुख्यालय पर दिया जाना चाहिए।यहां समाप्त किए पद
अनुपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर व शाहपुरा।इनका कहना है
जो जिले निरस्त किए थे। उनमें जिला शिक्षा माध्यमिक कार्यालय के पद समाप्त किए हैं। पाली शिक्षा मंडल में सांचौर समाप्त होने पर वहां भी पद खत्म कर दिए हैं।रिछपाल मीणा, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली