scriptमहाकुंभ भगदड़ के बीच अपनों से बिछड़ गई थीं पाली की प्यारी देवी, अनजान लोगों से रोते हुए मांगी मदद, फिर हुआ चमत्कार | MahaKumbh 2025: Pali Payri Devi got separated from her Relatives in the stampede | Patrika News
पाली

महाकुंभ भगदड़ के बीच अपनों से बिछड़ गई थीं पाली की प्यारी देवी, अनजान लोगों से रोते हुए मांगी मदद, फिर हुआ चमत्कार

MahaKumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में जाने के लिए मंडिया रोड के शिवनगर स्थित सरगरा कॉलोनी निवासी प्यारी देवी 24 जनवरी को निजी बस से प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने गई थीं।

पालीJan 31, 2025 / 11:01 am

Rakesh Mishra

MahaKumbh 2025 stampede

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली शहर के मंडिया रोड क्षेत्र के शिवनगर स्थित सरगरा कॉलोनी निवासी 70 साल की महिला जो महाकुंभ में भगदड़ के बीच बिछड़ गई। ये गनीमत रही कि उसे वहां जिले के विरमपुरा के लोग मिल गए तथा उसकी दास्तां सुनकर उसे वापस अब अपने साथ लेकर पाली रवाना हुए।
महाकुंभ में जाने के लिए मंडिया रोड के शिवनगर स्थित सरगरा कॉलोनी निवासी प्यारी देवी (70) पत्नी मोहनलाल सरगरा 24 जनवरी को अपने साथियों के साथ निजी बस से प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने गई थीं। 29 जनवरी रात हुई भगदड़ में प्यारीदेवी साथियों से बिछड़ गईं। उनके साथ गए लोग उसे ढूंढते रहे, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला। वह भी अपने लोगों को तलाशती रही।
तभी उसकी नजर वहां राजपूती वेशभूषा में खड़े कुछ लोगों पर पड़ी। उसने उनके पास जाकर आपबीती बताई। पाली जिले के विरमपुरा निवासी विक्रमसिंह ने बताया कि वे 40 जने महाकुंभ गए थे। इस दौरान प्यारी देवी उन्हें रोते हुए मिली। हमारी वेशभूषा देख वो हमारे पास आई और सारी बात बताई।

नहीं था किसी का मोबाइल नंबर

उसके पास किसी का मोबाइल नंबर नहीं था। ऐसे में उसकी मदद की और अपने साथ बस में बैठाकर रवाना हुए। प्यारी देवी के घर का पता लगाने के लिए पाली निवासी परिचित समुंद्र सिंह भाटी से बात की। समुंद्र सिंह ने महिला के घर जाकर उनके परिजनों की प्यारी देवी से बात करवाई।
यह वीडियो भी देखें

परिजनों ने ली राहत की सांस

पूर्व पार्षद मनीष जैन ने बताया कि प्यारी देवी महाकुंभ में भगदड़ में बिछड़ गई। पाली में परिजन व आस-पड़ोस के लोग चिंतित हो गए। दोपहर में प्यारी देवी के सकुशल मिलने पर परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों ने राहत की सांस ली।

Hindi News / Pali / महाकुंभ भगदड़ के बीच अपनों से बिछड़ गई थीं पाली की प्यारी देवी, अनजान लोगों से रोते हुए मांगी मदद, फिर हुआ चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो