scriptPali News: 3 साल पहले हुई थी शादी, 16 माह के बेटे साथ हौद में मिली मां, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका | Mother and son dead bodies found in a tank in Pali, Rajasthan | Patrika News
पाली

Pali News: 3 साल पहले हुई थी शादी, 16 माह के बेटे साथ हौद में मिली मां, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि बाला की ढाणी निवासी सजी देवी (26) पत्नी अम्बाराम देवासी व उसका बेटा खुशाल (16 माह), जिसका शव पड़ोस में बने पानी के हौद में मिला है।

पालीJan 10, 2025 / 09:29 am

Rakesh Mishra

Mother and son dead bodies found in a tank

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बाला की ढाणी में एक विवाहिता और उसके 16 माह के बेटे का शव पानी के हौद में मिला। पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि बाला की ढाणी निवासी सजी देवी (26) पत्नी अम्बाराम देवासी व उसका बेटा खुशाल (16 माह), जिसका शव पड़ोस में बने पानी के हौद में मिला। सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य मौके पर पहुंचे। मृतक सजी देवी की सास बगदी देवी ने बताया कि वह बुधवार सुबह 11 बजे पड़ोस में गई थी। घर पर बहू सजी और पोता खुशाल थे। करीब एक घंटे बाद वो घर लौटी तो बहू-पोता घर में नहीं दिखे। पड़ोस में बना पानी के हौद खुला था।

एसडीएम को सौंपी जांच

उसमें देखा तो बहू सजी देवी और पोता खुशाल पानी में थे। इसके बाद घटना के बारे में पड़ोसियों को बताया, जिस पर दोनों के शव हौद से बाहर निकाले। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। जिले के लापोद गांव के सजी देवी के पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताई।
पाली पुलिस ने बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सौंप दिए। इसके बाद बाला की ढाणी गांव में दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। मामले की जांच पाली एसडीएम को सौंपी गई है।

तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी

ग्रामीणों ने बताया कि सजी देवी जिले के लापोद गांव की निवासी है। उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व बाला की ढाणी निवासी अम्बाराम देवासी से हुई थी। उन्हें शादी के कुछ समय बाद बेटे खुशाल का जन्म हुआ। अम्बाराम मध्य प्रदेश में पशुपालन का कार्य करता है।

Hindi News / Pali / Pali News: 3 साल पहले हुई थी शादी, 16 माह के बेटे साथ हौद में मिली मां, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो