scriptWatch Video : दिव्यांग बच्चों को नाना-नानी के घर के बाहर छोड़कर भागे पिता व दादी, अस्पताल में करवाया भर्ती | Shameful: Two small children were left on the road, a bag full of clothes was also thrown away, villagers arrived after hearing the cries of the children | Patrika News
पाली

Watch Video : दिव्यांग बच्चों को नाना-नानी के घर के बाहर छोड़कर भागे पिता व दादी, अस्पताल में करवाया भर्ती

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र के सवराड़ से रिसानिया जाने वाले मार्ग का है मामला

पालीFeb 26, 2025 / 08:04 pm

Suresh Hemnani

शर्मनाक : दो नन्हें बच्चों को सड़क पर छोड़ा, कपड़ों से भरा बैग भी फेंका, बच्चों के रोने के आवाज सून पहुंचे ग्रामीण

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र के सवराड़ से रिसानिया जाने वाले मार्ग छोड़े गए दो बच्चे।

Pali News : पाली जिले के सोजत रोड क्षेत्र के सवराड़ गांव के नायकों की ढ़ाणी में बुधवार को पिता व दादी अपने दो दिव्यांग बच्चों को नाना नानी के घर पर छोड़ कर टेम्पो से भाग गए। नाना नानी ने दिव्यांग बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया। उन्होंने बच्चों को सडक़ पर खुले में ही छोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर महेन्द्र प्रजापत ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक जब्बरसिंह व पुलिस उपनिरीक्षक जेठूसिंह मौके पर पहुंचे। बच्चों को तत्काल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी जब्बरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कंटालिया निवासी हाल कोटा सुनील नायक अपनी मां सुशीला के साथ अपने चार साल का बच्चा व तीन साल की बच्ची को उसके ससुराल सवराड़ नायकों की ढ़ाणी में छोड़ कर टेम्पो से भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से परिवार जनों के बारे में जानकारी जुटाई। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस थाने में बुलाया गया। पुलिस गुरुवार को बाल कल्याण समिति को दिव्यांग बच्चों व उसके परिजनों को पेश करेगी।
थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि बच्चों के परिजन दादी, पिता व नाना मिल गए हैं। जांच में सामने आया कि बच्चों की मां कोटा में रहती है। कुछ दिन पहले ही वह बच्चों को पिता के पास छोडक़र गई थी। पति पत्नी किसी कारण से अलग रह रहे हैं। अब दादी व पिता ने बच्चों को उनके नाना के पास छोड़ दिया। पुलिस ने सभी परिजनों को पुलिस थाना में बुलाया। पुलिस सभी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश करेगी। पुलिस पारिवारिक विवाद की भी गहराई से जांच कर रही है।

बच्चों की स्थिति नाजुक है

डॉ. मनोहर सीरवी ने बताया कि दोनों मासूम बच्चों के हाथ पैर पैरालाइज हैं और आंखों की रोशनी भी नहीं है। तीन साल की बच्ची बीमार है। जबकि चार साल का बच्चा ठीक है। दोनों दिव्यांग बच्चों की डाक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

सुबह छोड़ कर भाग गए थे

सुबह 7 बजे टेम्पो में पिता व दादी नानी के घर बच्चों को छोड़ कर भाग गए थे। टेम्पों में एक महिला व एक पुरुष ने नीचे उतर कर दिव्यांग बच्चों को घर के आगे सडक़ पर ही छोड़ दिया। बाद में उसी टेम्पों से बोरनाड़ी गांव में चले गए। पुलिस ने पिता व दादी को बोरनाड़ी गांव से बुलाया। महेन्द्र प्रजापत ने बताया कि नीले रंग के टेम्पो के आधार पुलिस ने दोनों पक्षों के बारे में जानकारी जुटाई।

Hindi News / Pali / Watch Video : दिव्यांग बच्चों को नाना-नानी के घर के बाहर छोड़कर भागे पिता व दादी, अस्पताल में करवाया भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो