scriptबेटी ने पिता को चाय में मिलाकर पिलाई नींद की दवा फिर प्रेमी को बुलाया घर… | MP NEWS Daughter mixed sleeping pills in father's tea and lover killed him | Patrika News
पन्ना

बेटी ने पिता को चाय में मिलाकर पिलाई नींद की दवा फिर प्रेमी को बुलाया घर…

MP NEWS: प्यार में पिता बन रहा था बाधा…बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर ले ली जान..।

पन्नाApr 10, 2025 / 09:18 pm

Shailendra Sharma

PANNA
MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रच डाली। बेटी ने पहले तो चाय में नींद की दवा मिलाकर पिता को बेहोश किया और फिर प्रेमी को बुलवाकर पिता की बेरहमी से हत्या करा दी। हालांकि बेटी और उसके आशिक का गुनाह ज्यादा देर तक छिपा नहीं रह सका और पुलिस ने महज 2 दिन के अंदर ही उनके जुर्म का पर्दाफाश कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

घर के आंगन में मिली थी लाश

मामला पन्ना जिले के धरमपुरी थाना इलाके के रमजुपुर गांव का है जहां रहने वाले रामकेश यादव नाम के शख्स की लाश उसके ही घर के आंगन में 9 अप्रैल को सुबह खून से लथपथ हालत में मिली थी। रामकेश यादव को कुल्हाड़ी से वार कर मारा गया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि रामकेश की बेटी का पंचमपुर गांव के रहने वाले राजू डुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।

यह भी पढ़ें

जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…



बेटी ने चाय में मिलाई नींद की दवा

आरोपी प्रेमी राजू डुमार ने बताया कि वो और रामकेश की बेटी के बीच करीब 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रामकेश को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था और उसने बेटी को धमकी दी थी कि अगर राजू से मिली तो जान से मार देगा। ये बात जब युवती ने प्रेमी राजू को बताई तो दोनों ने मिलकर रामकेश की हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत 8 अप्रैल की रात युवती ने चाय में नींद की दवा मिलाकर पिता को पिला दी और जब पिता बेहोश हो गया तो प्रेमी राजू को फोन कर घर पर बुलाया।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’..



कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

प्रेमी राजू के मुताबिक रात के करीब 10 बजे प्रेमिका का फोन आया और उसने घर बुलाया वो घर पहुंचा तो प्रेमिका घर से बाहर चली गई और रात में ही उसने कुल्हाड़ी से वार कर रामकेश यादव की सोते वक्त हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी राजू की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली उसे और मृतक की बेटी को गिरफ्तार किया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Panna / बेटी ने पिता को चाय में मिलाकर पिलाई नींद की दवा फिर प्रेमी को बुलाया घर…

ट्रेंडिंग वीडियो