घर के आंगन में मिली थी लाश
मामला पन्ना जिले के धरमपुरी थाना इलाके के रमजुपुर गांव का है जहां रहने वाले रामकेश यादव नाम के शख्स की लाश उसके ही घर के आंगन में 9 अप्रैल को सुबह खून से लथपथ हालत में मिली थी। रामकेश यादव को कुल्हाड़ी से वार कर मारा गया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि रामकेश की बेटी का पंचमपुर गांव के रहने वाले राजू डुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। बेटी ने चाय में मिलाई नींद की दवा
आरोपी प्रेमी राजू डुमार ने बताया कि वो और रामकेश की बेटी के बीच करीब 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रामकेश को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था और उसने बेटी को धमकी दी थी कि अगर राजू से मिली तो जान से मार देगा। ये बात जब युवती ने प्रेमी राजू को बताई तो दोनों ने मिलकर रामकेश की हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत 8 अप्रैल की रात युवती ने चाय में नींद की दवा मिलाकर पिता को पिला दी और जब पिता बेहोश हो गया तो प्रेमी राजू को फोन कर घर पर बुलाया।
कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
प्रेमी राजू के मुताबिक रात के करीब 10 बजे प्रेमिका का फोन आया और उसने घर बुलाया वो घर पहुंचा तो प्रेमिका घर से बाहर चली गई और रात में ही उसने कुल्हाड़ी से वार कर रामकेश यादव की सोते वक्त हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी राजू की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली उसे और मृतक की बेटी को गिरफ्तार किया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।