पंजाब में आप सरकार ने केवल खोखले आश्वासन दिये
पीपीसीसी प्रमुख ने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुये कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के कल्याण के लिये कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता के साथ इसकी तुलना की, जहां कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने का अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा, हिमाचल में कांग्रेस ने नयी पेंशन योजना को समाप्त करके और ओपीएस को वापस लाकर अपना वादा पूरा किया, जबकि पंजाब में आप सरकार ने केवल खोखले आश्वासन दिये हैं। हथकड़ियों में जकड़कर युवाओं को देश से निकालना … किस्तों में बकाया चुकाने के सरकार के वादे झूठे
वारिंग ने आप सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने में असमर्थ है और अपने वादों को पूरा करने में बार-बार विफल रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान और आप यह दावा करके सत्ता में आये थे कि वे क्रांतिकारी बदलाव लायेंगे। इसके बजाय, उन्होंने उन लोगों को धोखा दिया है जिन्होंने उन पर भरोसा किया था। किस्तों में बकाया चुकाने के सरकार के सभी वादे झूठे हैं और प्रक्रिया को और भी विलंबित करने की एक चाल है।
कांग्रेस सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन योजना फिर से होगी लागू
कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये वारिंग ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भरोसा दिलाया कि 2027 में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करेगी। उन्होंने कहा, हम कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिये वित्तीय सुरक्षा के महत्व को समझते हैं। हिमाचल प्रदेश की तरह ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर पंजाब में भी पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाये।