scriptगुवाहाटी पहुंचे राहुल गांधी और खड़गे, वजह बेहद खास; यहां पढ़ें डिटेल | Rahul Gandhi and mallikarjun kharge reached Guwahati reason very special Read the details here | Patrika News
राजनीति

गुवाहाटी पहुंचे राहुल गांधी और खड़गे, वजह बेहद खास; यहां पढ़ें डिटेल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी गुवाहाटी पहुंचे हैं। वे राजनीतिक मामलों की समिति और पीसीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा, वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य असम में आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाना और पार्टी को मजबूत करना है

गुवाहाटीJul 16, 2025 / 02:50 pm

Mukul Kumar

गुवाहाटी पहुंचे राहुल गांधी और खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुवाहाटी पहुंच गए हैं। दोनों नेता अचानक क्यों गुवाहाटी पहुंचे हैं। इसकी वजह भी सामने आ गई है।

खड़गे और राहुल गांधी गुवाहाटी में राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा, दोनों पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ भी मीटिंग करेंगे। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी राहुल और खड़गे की मीटिंग फिक्स है।

संबंधित खबरें

राहुल गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी

बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरकार से संसद के आगामी मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए विधेयक लाने का आग्रह किया।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में विधेयक लाए।

पीएम से क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कई मौकों पर राज्य का दर्जा बहाल करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहरा चुके हैं।

उन्होंने लिखा कि आपने कई मौकों पर व्यक्तिगत रूप से राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है।
19 मई 2024 को भुवनेश्वर में दिए अपने इंटरव्यू में, आपने कहा था कि राज्य का दर्जा बहाल करना हमारा एक गंभीर वादा है और हम इस पर कायम हैं।

फिर, 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए आपने दोहराया कि हमने संसद में कहा है कि हम इस क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।
विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि यह पहली बार है जब किसी राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश कर दिया गया है। पिछले पांच सालों से, जम्मू-कश्मीर के लोग लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। यह मांग जायज होने के साथ-साथ उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर भी आधारित है।

Hindi News / Political / गुवाहाटी पहुंचे राहुल गांधी और खड़गे, वजह बेहद खास; यहां पढ़ें डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो