scriptस्कूल में 4 साल के बच्चे की पिटाई से मौत, मां बोलीं- शिक्षिकाओं ने पीटा… तड़पता रहा पीने को पानी तक नहीं दिया | 4 year old child died due to beating in school, teachers beat him… he was in pain and was not even given water to drink | Patrika News
प्रयागराज

स्कूल में 4 साल के बच्चे की पिटाई से मौत, मां बोलीं- शिक्षिकाओं ने पीटा… तड़पता रहा पीने को पानी तक नहीं दिया

संगम नगरी का नैनी इलाका गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बना। चार साल का मासूम छात्र स्कूल गया तो था पढ़ने के लिए, लेकिन घर लौटा तो निर्जीव शरीर बनकर।

प्रयागराजMay 17, 2025 / 03:50 pm

Avaneesh Kumar Mishra

शिक्षिकाओं की मारपीट से बच्चे की मौत।

संगम नगरी का नैनी इलाका गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बना। चार साल का मासूम छात्र स्कूल गया तो था पढ़ने के लिए, लेकिन घर लौटा तो निर्जीव शरीर बनकर। महज नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाला शिवाय जायसवाल, जो अभी ठीक से बोल भी नहीं पाता था, उसकी संदिग्ध हालात में मौत ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्कूल से बुलाया, तब तक दम तोड़ चुका था शिवाय

घटना नैनी के महेवा स्थित एक निजी स्कूल की है। वीरेंद्र जायसवाल रोज की तरह अपने चार वर्षीय बेटे शिवाय को स्कूल छोड़कर घर लौटे थे। लेकिन सुबह 11 बजे उन्हें स्कूल से फोन आया -‘बच्चे की तबीयत खराब हो गई है, तुरंत आइए।’ वीरेंद्र जब पहुंचे, तब तक शिवाय की सांसें थम चुकी थीं। पिता ने देखा कि बेटे के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

मां बोली- मेरा बेटा तड़प-तड़पकर प्यासा मर गया

मां पूनम ने बताया कि बेटे को जब छोड़ने जाती थी तो वह रोने लगता था। मैं उसके साथ एक-दो घंटे स्कूल में रुकती थी। जब मैं नहीं होती थी तो टीचर शिवाय को बडे़ भाई सुमित के पास क्लास में भेज देते थे। गुरुवार को शिवाय रो रहा था। तभी टीचर शिवांगी ने उसे चुप कराने का प्रयास किया। मगर वह चुप नहीं हुआ। वह उसे सुमित के पास लेकर गई।
वहीं दूसरी टीचर आरती आ गई। बेटा जब चुप नहीं हुआ तो उसने शिवाय को पहले जोर से डांटा। फिर उसके गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया। मेरा बेटा प्यासा मर गया। वह पानी मांगता रहा, मगर टीचरों ने उसे पानी नहीं पिलाया। वह तड़प-तड़पकर बिना पानी के मर गया।
इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर ने बताया, बच्चे के घरवालों से बातचीत कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। मौत की वजह साफ नहीं है। परिवार ने दो टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। स्कूल में ताला लगा हुआ है। पूरा स्टाफ फरार है।

स्कूल प्रबंधक बोले- परिजन गलत आरोप लगा रहे

दीन दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि परिवार वालों के आरोप गलत हैं। बच्चा स्कूल में रोता रहता था। गुरुवार को भी वह रो रहा था। शांत न होने पर टीचर ने आरती मैडम को बुलाया। आरती उसे उसके भाई सुमित के क्लास रूम में लेकर गईं।
यह भी पढ़ें

पापा नंबर कम आए हैं…नाराज हो! ‘नहीं बेटा इतना खुश तो मैं अपने सेलेक्शन पर भी नहीं हुआ था’

बच्चा वहां पर अपने भाई से खींचातानी करने लगा। टीचर ने डांटकर उसे बेंच पर बैठाया। तभी वह बेंच से नीचे गिर गया। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। स्कूल से कोई लेना-देना नहीं है। मैं घटना के वक्त नहीं था। मेरा सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में कैंसर का इलाज चल रहा है।

Hindi News / Prayagraj / स्कूल में 4 साल के बच्चे की पिटाई से मौत, मां बोलीं- शिक्षिकाओं ने पीटा… तड़पता रहा पीने को पानी तक नहीं दिया

ट्रेंडिंग वीडियो