संतोष देवी के अनुसार, वह भूमिहीन है और वर्ष 2005 में उसे गांव में आठ बिस्वा जमीन का पट्टा मिला था, लेकिन उस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जबकि खतौनी में जमीन उसके पति बच्चूलाल के नाम पर दर्ज है। महिला ने अपनी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों के सामने रखी।
इसके बाद हल्का लेखपाल विपिन कुमार को जांच के लिए भेजा गया। महिला का आरोप है कि लेखपाल ने पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 35 हजार रुपये की मांग की। संतोष देवी ने सूझबूझ दिखाते हुए पैसे देने का वीडियो चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया और वह वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा।
वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले की प्राथमिक जांच कराई, जिसमें लेखपाल दोषी पाया गया। शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया गया।