scriptखराब मौसम ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, वंदे भारत, शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनें लेट | Bad weather, fog delays train movement, 32 trains including Vande Bharat, Shatabdi, Sachkhand Express | Patrika News
प्रयागराज

खराब मौसम ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, वंदे भारत, शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनें लेट

Mahakumbh 2025: उत्तर भारत में घने कोहरे और खराब मौसम के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं।

प्रयागराजJan 16, 2025 / 09:41 am

Aman Pandey

mahakumbh special train, Indian railway, Indian Railway, mahakumbh 2025, mahakumbh news, Mahakumbh spacial train, Mahakumbh spacial train for prayagraj, Mahakumbh train, Mela spacial train, Railway for mahakumbh
Train Running Status: महाकुंभ के लिए यात्रियों को ट्रेन नहीं मिल रही बनारस वंदे भारत सहित 32 ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठिठुर रहे हैं। सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। आगरा कैंट होकर चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस 16 घंटे देरी से चल रही है।

एसी कोच में 100 से अधिक वेटिंग

एक तरफ खराब मौसम, कोहरा ट्रेनों की चाल बिगाड़ रहा है। उधर, महाकुंभ के लिए ट्रेनों में सीट नहीं मिल रहीं स्लीपर कोच फुल हैं। एसी कोच में 100 से अधिक वेटिंग हैं। वेटिंग के बावजूद ट्रेन समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच रही। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों को बुकिंग निरस्त करानी पड़ रही है। सुपरफास्ट ट्रेन भी पैसेंजर की तरह चल रही हैं।
बुधवार को बनारस वंदे भारत 20175 निर्धारित समय से 6 घंटे लेट रही। शताब्दी एक्सप्रेस जिसे रात 9:25 बजे कैंट स्टेशन आना था वह रात 1 बजे आई। सचखंड एक्सप्रेस 16 घंटे, केरला एक्सप्रेस 6.17 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 7 घंटे और पातालकोट एक्सप्रेस 12 घंटे लेट रही।

ये ट्रेनें चल रहीं लेट

  • ट्रेन 12486 श्रीगंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस 6 घंटा
  • ट्रेन 12723 तेलांगना एक्सप्रेस- 3.39 घंटा
  • ट्रेन 19038 अवध एक्सप्रेस 5.06 घंटा
  • ट्रेन 12179 लखनऊ इंटरसिटी 5.32 घंटा
  • ट्रेन 22867 दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 6.38 घंटा
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025: पुलिस ने बंद किया रास्ता तो हजारों की छूटी ट्रेन, 13,499 टिकट निरस्त

ट्रेनों का टाइमटेबल गड़बड़ाने से यात्री परेशान

लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी से एक तरफ रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी तरफ ट्रेनों का टाइमटेबल गड़बड़ाने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ के लिए प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सर्वाधिक लेटलतीफी हो रही है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / खराब मौसम ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, वंदे भारत, शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनें लेट

ट्रेंडिंग वीडियो