6 मार्च को दिल्ली में होनी थी शादी
नोएडा के सेक्टर 19 निवासी रिटायर कृषि अधिकारी मनोहर सिंह अपनी पत्नी मुन्नी और इकलौते बेटे सूरजभान सिंह (30 वर्ष) के साथ कार से पैतृक गांव मिर्जापुर के चुनार में शादी का कार्ड देने जा रहे थे। कार सूरजभान चला रहा था। पिता मनोहर सिंह बगल की सीट पर और मां पीछे बैठी थीं। इंजीनियर बेटे सूरजभान की छह मार्च को दिल्ली में शादी होनी थी।
झपकी आने से कार ट्रक से टकराई
पुलिस के मुताबिक, भावापुर टोल प्लाजा के पास सूरजभान को झपकी आ गई। इस कारण तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइविंग सीट से सूरजभान को बाहर निकाला। कार को काटकर परिजनों को बाहर निकाला
कार की बॉडी को कटर से काटकर पिता मनोहर को निकाला गया। मृतक की जेब में मिले मोबाइल से मनोहर के बड़े भाई को फोन पर घटना की जानकारी पुलिस ने दी। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। चुनार से लेकर नोएडा तक शोक की लहर दौड़ गई।