scriptदो दिन के भीतर ही इस रूट पर निरस्त हो गए 43 हजार से ज्यादा टिकट, रेलवे को देना पड़ा 3.63 करोड़ का रिफंड  | India Pakistan Tension 43 thousands Reserved ticket Cancel railway refund 3.36 Crore Rupees | Patrika News
प्रयागराज

दो दिन के भीतर ही इस रूट पर निरस्त हो गए 43 हजार से ज्यादा टिकट, रेलवे को देना पड़ा 3.63 करोड़ का रिफंड 

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर रेल यात्रा पर जबरदस्त तरीके से दिखाई दे रहा है। जम्मू हिमाचल और पंजाब की तरफ जाने से पर्यटक परहेज कर रहे हैं। मात्र प्रयागराज मंडल में रेलवे के 43 हजार आरक्षित टिकट कैंसिल हुए।

प्रयागराजMay 10, 2025 / 01:40 pm

ओम शर्मा

India Pakistan Tension : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर रेल यात्रा पर जबरदस्त तरीके से दिखाई दे रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में दो दिनों के भीतर ही 43 हजार से ज्यादा आरक्षित टिकट निरस्त हो चुके हैं। इसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही शामिल हैं। इसकी एवज में रेलवे को 3.63 करोड़ का रिफंड देना पड़ा है। 

संबंधित खबरें

पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ते तनाव की वजह से राजस्थान, गुजरात, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ आदि रूटों पर लोग अब बिल्कुल भी सफर नहीं करना चाहते। दो दिन में ही मंडल के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, फतेहुपर, मिर्जापुर, इटावा, मानिकपुर, अलीगढ़ और टूंडला आदि स्टेशनों से यात्रा करने वाले 43,589 यात्री आरक्षित टिकट निरस्त करवा चुके हैं। एक यात्री ने बताया कि 20 मई के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना था, लेकिन माहौल को देखते हुए टिकट निरस्त कर दिया है। 

जम्मू जाने के लिए तुरंत मिल रहा रिजर्वेशन

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि बीते दो दिन में दिल्ली रूट की वह ट्रेनें जो हरियाणा, पंजाब, जम्मू, राजस्थान की ओर जाती हैं, उनके टिकट ज्यादा निरस्त हुए हैं। इस बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में आसानी से रिजर्वेशन मिल जा रहा है, हालांकि जम्मू रूट की ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाने वालों के मुकाबले टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों की संख्या का आंकड़ा बढ़ा है। 
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया, मंडल में सात मई को 20458 तो आठ मई को 23131 आरक्षित टिकट निरस्त हुए। प्रयागराज जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर नौ मई को शाम छह बजे तक 124 आरक्षित टिकट निरस्त हुए। 

Hindi News / Prayagraj / दो दिन के भीतर ही इस रूट पर निरस्त हो गए 43 हजार से ज्यादा टिकट, रेलवे को देना पड़ा 3.63 करोड़ का रिफंड 

ट्रेंडिंग वीडियो