यात्रियों ने बदले अपने सफर के प्लान रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रद्द किए गए टिकटों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के आरक्षण शामिल हैं। जिन रूटों पर टिकट सबसे ज्यादा रद्द हुए हैं, उनमें राजस्थान, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रमुख हैं।
प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, मानिकपुर, टूंडला, अलीगढ़ और इटावा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर टिकट रद्दीकरण की संख्या सबसे अधिक रही।
सुरक्षा को प्राथमिकता, यात्रियों ने खुद बताई वजह सलोरी की रहने वाली प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्होंने 20 मई के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बनाई थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए टिकट रद्द कर दिया है। वहीं, सिविल लाइंस निवासी विवेक सिंह ने भी मनाली के लिए चंडीगढ़ तक का रिजर्वेशन कराया था, लेकिन यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया।
दिल्ली से सटे रूट पर सबसे ज्यादा रद्द हुए टिकट रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से चलने वाली उन ट्रेनों के टिकट सबसे ज्यादा रद्द हुए हैं जो हरियाणा, पंजाब, जम्मू और राजस्थान के रास्ते जाती हैं। इन रूटों पर फिलहाल लोगों का यात्रा करने का उत्साह कम होता दिख रहा है। खासतौर से जम्मू रूट की ट्रेनों में अब आसानी से सीटें उपलब्ध हो रही हैं, जो पहले महीनों तक वेटिंग में रहती थीं।
रेलवे ने जारी किया आंकड़ा प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह के अनुसार, 7 मई को 20,458 और 8 मई को 23,131 आरक्षित टिकट निरस्त किए गए। केवल प्रयागराज जंक्शन पर ही 9 मई को शाम छह बजे तक 124 टिकट रद्द किए गए थे।