लखनऊ से प्रयागराज आया था परिवार, तीन दिन बाद होना था घर में शिफ्ट मूलरूप से जौनपुर निवासी विजय शर्मा की नियुक्ति करीब ढाई महीने पहले प्रयागराज में एडीएम आपूर्ति के पद पर हुई थी। उनका परिवार अभी लखनऊ में ही रह रहा था, लेकिन जैसे ही प्रयागराज में सरकारी आवास की मरम्मत पूरी हुई, उन्होंने परिवार को बुला लिया था। सोमवार को नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
हादसे के वक्त पिता के साथ टहल रहा था हृदयांश शुक्रवार रात करीब 10 बजे, सर्किट हाउस परिसर के सामने सड़क पर विजय शर्मा अपने बेटे हृदयांश के साथ टहल रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की कार अचानक आई और हृदयांश को टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। राहगीरों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार की तलाश में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है, लेकिन कार की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की उम्मीद है।
शोक में डूबा प्रशासनिक महकमा शनिवार सुबह रसूलाबाद घाट पर हृदयांश की अंत्येष्टि की गई। इस हादसे से प्रशासनिक अमले में शोक की लहर है। कई अधिकारियों ने घटना पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।