हिमांगी सखी ने क्या कहा ?
जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना अतिआवश्यक हो चूका है क्यूंकि हम देख रहे हैं वक़्फ बोर्ड प्रयागराज की भूमि को भी कह रहा है कि ये हमारे वक़्फ़ बोर्ड में ही आता है। तो ऐसे दुर्बुद्धि और दुराचारी लोग पुरे भारत को कह सकते हैं कि ये वक़्फ़ बोर्ड की जमीन है।
वक़्फ़ किसी दिन भारत को मसुलिम दश बना देगा
जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना इसलिए अति-आवश्यक है क्यूंकि हमारे सनातन धरोहर और सनातन भूमियों को बचाया जा सके। ऐसे आने वाले समय में पता पूरा भारतवर्ष मुस्लिम देश बन जायेगा और वक़्फ़ बोर्ड राष्ट्र बन जायेगा। एक नया ये तरीका चालू कर देंगे। सनातन धर्म की रक्षा के लिए होगा महातांडव
जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना बहुत जरूरी है। अगर सनातन बोर्ड का गठन कोई और नहीं करेगा तो ये किन्नर समाज करेगा सनातन बोर्ड का गठन और एक आगाज करेगा की हम सनातन की रक्षा करेंगे। हम क्षत्रिय हैं हम अर्धनारीश्वर है। महातांडव रच देंगे इसके लिए। सनातन धर्म को बचाने के लिए प्राण तक न्योछावर है।