scriptMahakumbh fire: महाकुंभ में फटे 10 सिलेंडर और आग से जले 300 काटेज, करोड़ों का हुआ नुकसान | Mahakumbh fire: 10 cylinders burst in Mahakumbh and 300 cottages burnt in fire, loss worth crores | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh fire: महाकुंभ में फटे 10 सिलेंडर और आग से जले 300 काटेज, करोड़ों का हुआ नुकसान

Prayagraj MahaKumbh Fire News: प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में लगी आग ने सभी को भयभीत कर दिया। आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर एक के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चौकस व्यवस्था के कारण जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।

प्रयागराजJan 20, 2025 / 07:15 am

Krishna Rai

Mahakumbh fire: मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए। यही नहीं पांच बाइकें और पांच लाख रुपये कैश भी आग की भेंट चढ़ गए। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके हुए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग की चपेट में आने से हरियाणा व सिलीगुड़ी के दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। आग की इस घटना ने सभी को भयभीत कर दिया था।
हादसे में दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान
मेले में आग की सूचना पर माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। हादसे में 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों संग माैके का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यहां से शुरू हुई थी आग की लापटें
महाकुम्भ के सेक्टर-19 में पीपा पुल नंबर-12 के पास मोरी मार्ग पर अखिल भारतीय धर्म संघ, श्रीकरपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर है। लगभग पांच हजार स्क्वॉयर फीट एरिया में फैले इस शिविर के आधे हिस्से में श्रीकरपात्र धाम और शेष हिस्से में गीता प्रेस, गोरखपुर से जुड़े श्रद्धालु लगभग 300 कॉटेज में ठहरे हुए थे। चार बजे के करीब यहां श्रीकरपात्र धाम के श्रद्धालु पवन त्रिपाठी के कॉटेज से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कॉटेज से लपटें उठने लगीं।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh fire: महाकुंभ में फटे 10 सिलेंडर और आग से जले 300 काटेज, करोड़ों का हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो