scriptMahakumbh: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण 26 फरवरी तक बंद किया गया संगम रेलवे स्टेशन | Mahakumbh: Sangam railway station closed till 26th February due to crowd admitted in Mahakumbh | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण 26 फरवरी तक बंद किया गया संगम रेलवे स्टेशन

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भयानक भीड़ जुट रही है। रेलवे स्टेशनों पर लोगों को संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। हालांकि बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकुम्भ पर्व के बाद 27 फरवरी से इसे पुनः खोला जाएगा।

प्रयागराजFeb 17, 2025 / 08:42 am

Krishna Rai

Mahakumbh Update: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं भयंकर भीड़ उमड़ी रही। प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था। बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन रविवार को नहीं खुला। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए इसे 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकुम्भ पर्व के बाद 27 फरवरी से संगम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को हर प्रमुख स्नान पर्व से पहले बंद कर दिया जाता था। इस समय स्टेशन परिसर में पुलिस लगी है। यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है
प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएगी यह गाड़ियां
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक फैसला और लिया है। जिसमें यह तय किया गया कि 15 गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी।
बदला मार्ग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद महाकुम्भ के के श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर खास सतर्कता बरती जा रही है। लोकमान्य तिलक समेत 15 गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी। उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण 26 फरवरी तक बंद किया गया संगम रेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो