scriptप्रयागराज में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Prayagraj weather scorching heat as mercury crosses 45 degree meteorogical department issues alert | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों को अभी और गर्मी झेलनी पड़ेगी।

प्रयागराजMay 16, 2025 / 11:06 pm

Krishna Rai

IMD Heatwave Alert
यूपी में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को जिले में भीषण गर्मी रही और तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों को अभी और गर्मी झेलनी पड़ेगी।
गर्मी के कारण पांच लोग लू लगने से बीमार हो गए, जिन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें बुखार, चक्कर, जी मिचलाना, पेट दर्द और घबराहट की शिकायत थी। इलाज के बाद सभी मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

शुक्रवार को सुबह से ही तेज गर्मी महसूस होने लगी। आठ बजे के बाद धूप तेज हो गई और दोपहर 12 बजे के बाद तो ऐसा लगा जैसे आसमान से आग बरस रही हो। तेज धूप के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया और सड़कें तपती भट्ठी जैसी लगने लगीं।

 4 से 5 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट 

दोपहर में चली तेज गर्म हवाओं ने गर्मी को और भी बढ़ा दिया। दोपहर 2 से 4 बजे के बीच सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लोग तेज धूप से बचने के लिए घरों में ही रहे और जरूरी काम भी टाल दिए। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिन और रात दोनों में तापमान बढ़ सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि धूप में निकलने से बचें, खूब पानी पिएं और जरूरी सावधानियां जरूर बरतें ताकि लू और गर्मी से बचाव हो सके।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो