scriptMaha Kumbh 2025 Reserved Ring Rail Service: झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज के बीच महाकुंभ आरक्षित ट्रेन | Reserved Ring Rail Service Maha Kumbh 2025, between Jhansi, Gwalior, Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

Maha Kumbh 2025 Reserved Ring Rail Service: झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज के बीच महाकुंभ आरक्षित ट्रेन

Kumbh Mela special train journey with reservation, Reserved Ring Rail Service Maha Kumbh 2025, उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ मेला 2025 के दौरान विशेष रेलगाड़ियां संचालित कर रहा है। जिनमें आरक्षित ट्रेन भी शामिल है। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है। जानें समय सारणी, तारीख और स्टॉपेज के विषय में।

प्रयागराजJan 10, 2025 / 12:11 pm

Narendra Awasthi

महाकुंभ 2025: चलाई जा रही आरक्षित स्पेशल ट्रेन
Kumbh Mela special train journey with reservation, Reserved Ring Rail Service Maha Kumbh 2025, महाकुंभ 2025 में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन विशेष रेल गाड़ियां चल रहा है। जिसके लिए टाइम टेबल, खुलने की तारीख और स्टॉपेज की जानकारी दी गई है। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज के बीच आरक्षित (Reserved) रिंग रेल सेवा भी चलाई जा रही है। जो चित्रकूट धाम कर्वी, कानपुर और इटावा के रास्ते झांसी और ग्वालियर के बीच संचालित होगी। स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से शुरू होगी। जनवरी में 2 दिन और फरवरी में 4 दिन चलेंगी। इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि नीचे दी गई ट्रेन आरक्षित (Kumbh Mela special train journey with reservation) है। इसमें आरक्षण के साथ यात्रा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें
 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, लेकिन अपनी परंपरा किसी पर नहीं थोपा

उत्तर प्रदेश के झांसी, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और प्रयागराज के बीच महाकुंभ आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 01805 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से सुबह 9 बजे खुलने वाली ट्रेन 16:55 पर प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 जनवरी, 22 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को चलेगी। जिसके स्टॉपेज ओरछा, बरुआ सागर, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट धाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़, जसरा और नैनी है।

01807 का टाइम टेबल और स्टॉपेज

01807 प्रयागराज से 17:05 पर खुलेगी। जो रात को 2 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 और 22 जनवरी, 5, 12, 19 और 26 फरवरी को चलेगी। जो मनौरी, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिंदकी रोड, गोविंदपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एठ मोठ और चिरगांव में रुकेगी। 

01806 का टाइम टेबल और स्टॉपेज

01806 ट्रेन ग्वालियर से 20.10 मिनट पर खुलेगी। जो प्रयागराज 6.40 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16, 23 जनवरी और 6, 13, 20, 27 फरवरी को चलेगी। जिसके स्टॉपेज शनिचरा, मालनपुर, गोहद रोड, सोनी, भिंड, इटावा, भरथना, फफूंद, झिझक, रूरा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी रुकेगी।

01808 के स्टॉपेज और टाइम टेबल

01808 प्रयागराज से सुबह 6:45 पर खुलेगी। जो ग्वालियर 17:10 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 और 24 जनवरी को खुलेगी। फरवरी में 7, 14, 21 और 28 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन नैनी, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूट धाम कर्वी, अतर्रा, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी, बरुआसागर, ओरछा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, दतिया और डबरा में रुकेगी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / Maha Kumbh 2025 Reserved Ring Rail Service: झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज के बीच महाकुंभ आरक्षित ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो