महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल हैं ये सड़कें शामली से गोरखपुर तक 659 किमी लंबी सड़क: इस सड़क परियोजना के तहत शामली से गोरखपुर तक 659 किमी सड़क बनाई जाएगी। इसके निर्माण पर लगभग 44,920 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। परियोजना की Detailed Project Report (DPR) और बिड्स प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अलीगढ़ से बिजनौर तक सड़क कॉरिडोर: इस परियोजना में अलीगढ़, मुरादाबाद और बिजनौर के बीच 240 किमी लंबा सड़क कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। प्रयागराज से पटना तक 249 किमी लंबी सड़क: प्रयागराज और पटना के बीच 249 किमी लंबी नई सड़क बनाई जाएगी, जो पूर्वांचल में कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। इस परियोजना पर लगभग 24,446 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
अयोध्या-प्रयागराज सड़क: अयोध्या और प्रयागराज के बीच सड़क मार्ग को बेहतर बनाने के लिए 212 किमी लंबी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 20,000 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। पूर्वांचल में गाजीपुर से सैय्यदराजा तक सड़क: गाजीपुर-जमानिया और सैय्यदराजा के बीच 42 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी, जिस पर 2363 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
केंद्रीय मंत्रालय की पहल
इन परियोजनाओं का कार्य केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके तहत कई राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे प्रदेश की सड़कों की कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
अन्य प्रमुख सड़क परियोजनाएं: आगरा-मोरैना-ग्वालियर-झांसी-सागर के बीच 188 किमी लंबी सड़क का निर्माण। प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर कॉरिडोर। प्रतापगढ़ बाईपास का 50 किमी निर्माण। प्रयागराज से दोहरीघाट के बीच 108 किमी सड़क का निर्माण।
बाराबंकी-जरवल-बहराइच के बीच 38 किमी सड़क परियोजना। आर्थिक गतिविधियों में होगा सुधार
प्रदेश में इन सड़क परियोजनाओं के तहत करीब 2,100 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें 2.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी में बड़े बदलाव आएंगे, जिससे न केवल यातायात में सुधार होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी।