scriptUP Weather: सावधान! आज रात तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, 40 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं | UP rain weather update rain and hailstorm alert on 28 february and 1 march | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: सावधान! आज रात तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, 40 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं

UP Weather: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज रात तक तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज हवा चलने की बात कही है।

प्रयागराजFeb 28, 2025 / 09:40 pm

Krishna Rai

up rain alert
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। अब इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों और उत्तर प्रदेश सहित कई मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने आज रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है। 

28 फरवरी को तेज बारिश का अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है। जबकि जम्मू-कश्मीर में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 28 फरवरी को बिहार में 1 मार्च को हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 फरवरी व 1 मार्च को बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें

बाइक रोकने से गुस्साए युवक ने जड़ दिए सिपाही को थप्पड़

28 फरवरी से 1 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा। अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और ठंड का मौसम बना रहने की संभावना है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: सावधान! आज रात तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, 40 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो