मार्च में मिलेगी लगातार दिन की छुट्टी
उत्तर प्रदेश में होली और होलिका दहन को लेकर लगातार चार दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, इन छुट्टियों को तय किया गया है, जिससे लोगों को त्योहार का आनंद लेने का पूरा अवसर मिल सके।
कब-कब मिलेगा अवकाश?
इस साल होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश में लगातार चार दिन की छुट्टियां मिलेंगी। 13 मार्च (गुरुवार) को होलिका दहन और 14 मार्च (शुक्रवार) को होली के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूलों में अवकाश रहेगा। 15 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण प्रदेश के सभी बैंक बंद रहेंगे, जबकि 17 मार्च (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अगर आप ऐसे में कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये महीना आपके लिए बेस्ट है।