बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से ठंडी हवाओं ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके कारण सर्दी का असर बढ़ गया है।
इन जिलों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, और नोएडा समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का अहसास बढ़ गया है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों में भी सुबह और रात के समय ठंड बढ़ गई है। आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री नीचे रह सकता है। अगले 3-4 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे सर्दी में कुछ राहत मिल सकती है।