गिरफ्तारी के बाद वासुदेव यादव को न्यायालय पेश किया गया था। जहां वासुदेव यादव की ओर से अंतरिम जमानत का प्रार्थनापत्र दिया गया, लेकिन इसपर अभियोजन पक्ष की ओर से विरोध जताया गया और इसपर विशेष न्यायाधीश द्वारा अतंरित जमानत की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ 6 अप्रैल 2021 में सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के बाद उनके खिलाफ अरोप पत्र भी न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया था।