scriptCG Crime News: घर के बाहर खड़ी कार और दुकान में युवक ने लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | CG A young man set fire to a car and a shop parked outside his house, police arrested the accused | Patrika News
रायगढ़

CG Crime News: घर के बाहर खड़ी कार और दुकान में युवक ने लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Crime News: रायगढ़ शहर के बाजीराव-महारापारा स्थित दुकान के बाहर खड़ी आर्टिका कार में बीती रात एक युवक ने तेल छिड़कर आग लगा दिया।

रायगढ़Feb 24, 2025 / 12:55 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: घर के बाहर खड़ी कार और दुकान में युवक ने लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के बाजीराव-महारापारा स्थित दुकान के बाहर खड़ी आर्टिका कार में बीती रात एक युवक ने तेल छिड़कर आग लगा दिया, जब कार जलने लगी तो आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार का सामने का हिस्सा जल गया, साथ ही आरोपी युवक वहां से भाग निकला, घटना की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। लेकिन दूसरा भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।

संबंधित खबरें

इस संबंध में मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव महरापारा वार्ड नंबर 30 निवासी दुर्गेश यादव के घर के सामने एक जनरल स्टोर की दुकान है, जिसका संचालन वह खुद करता हैं। ऐसे में शनिवार रात को उसने दुकान बंद करने के बाद घर के बाहर एक मोटर सायकल और एक मारुती अर्टिगा कार खड़ी थी। जिससे बीती रात करीब 11.50 बजे दो युवक आए और उसकी दुकान, मोटर सायकल और अर्टिगा कार पर तेल छिड़ककर आग लगा दी।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG Crime News: कार हुई क्षतिग्रस्त..

इससे अर्टिगा कार जलने लगी, ऐसे में उसके पड़ोस में रहने वाला युवक दीपक चौहान ने देखा तो शोर मचाने लगा, इससे परिवार वाले बाहर निकले तो आरोपी युवक वहां से भागने लगे। ऐसे में आसपास के लोगों ने पानी डालते हुए कार में लगी आग को बुझाया और इसकी जानकारी तत्काल जूटमिल पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछ-ताछ किया तो पता चला कि दोनों युवक सावित्रिनगर की तरफ गए हैं, जिससे पुलिस ने दौड़ाते हुए एक युवक को पकड़ लिया।
साथ ही दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया गया तो उसमें दिखा कि आरोपी युवक बोतल में कुछ तेल रखा था, जो दुकान व कार पर छिड़क कर आग लगाया है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को थाना ले जाते हुए रविवार को सुबह सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी है, साथ ही संदेही युवक से पूछ-ताछ चल रही है, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग सभी मकानों के बाहर कार व बाईक खड़ी रहती है। ऐसें में अब अन्य लोगों के मन में भय व्याप्त हो गया है।

यूपी का है युवक

वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रात में शराब के नशे में था, जिससे पूछ-ताछ में कभी अपना नाम सोनू बता रहा है तो कभी सलीम खान बता रहा है, साथ ही वह ग्राम झुमका बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो विगत कुछ माह पहले रायगढ़ आया और धरमजयगढ़ के बायसी कालोनी में रहता था।
ऐसे में शनिवार को उसने अपने गांव जाने के लिए रायगढ़ से ट्रेन पकड़ने के लिए आया था। जहां शाम को शराब भट्टी के पास एक अन्य युवक के साथ शराब का सेवन किया, इसके बाद रात में वहां से निकलने के बाद कार में आग लगा दिया। वहीं किन कारणों से कार में आग लगाया इसका खुलासा नहीं हो सका है।

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिख रहे हैं, जिससे लगातार पूछ-ताछ की जा रही है, लेकिन उसका कहना है कि उक्त युवक को वह नहीं जान रहा है, जिससे पुलिस अब सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। ऐसे में संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ जारी है।
जूटमिल टीआई के मोहन ने कहा की भारद्धाजथाना क्षेत्र में दुकान के बाहर खड़ी कार में आगजनी की घटना हुई है, इससे एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ जारी है, लेकिन अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि किन कारणों से आग लगाई है।

Hindi News / Raigarh / CG Crime News: घर के बाहर खड़ी कार और दुकान में युवक ने लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो