Fire in shop: हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, मकान की ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला गया बाहर
Fire in shop: शहर के महामाया रोड स्थित हार्डवेयर दुकान में रात में लगी आग, परिवार के 6 सदस्य ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे, दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
अंबिकापुर. शहर के महामाया रोड में स्थित हार्डवेयर दुकान में रविवार रात भीषण आग (Fire in shop) लग गई। जबकि संचालक पूरे परिवार के साथ दुकान के ऊपरी फ्लोर पर सो रहे थे। सभी 6 सदस्यों को छत के रास्ते बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि दुकान के भीतर रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर के महामाया रोड स्थित समलाया मंदिर के पास अमर इंटरप्राइजेज हार्डवेयर दुकान है। दुकान का संचालक शुभम जैन हैं। दुकान (Fire in shop) व मकान ग्राउंड व फस्र्ट फलोर में बना हुआ है। रविवार की रात को दुकान बंद कर शुभम सहित ४ लोग ऊपर फ्लोर में निवास कर रहे थे। जबकि उनके माता-पिता दुकान के बगल के कमरे में सो रहे थे।
इसी बीच रात करीब 11.30 बजे आग लग (Fire in shop) गई। दुकान का शटर बंद होने के कारण आग लगने की जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई। दुकान में रखे गए पेंट के डिब्बे फूटने लगे और दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा तो आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी।
Fire in Hardware shop Ambikapur
Fire in shop: छत के रास्ते परिवार निकला बाहर
ऊपर फ्लोर पर सो रहे शुभम सहित अन्य लोगों को जब दुकान में आग (Fire in shop) लगने की जानकारी मिली तो वे दुकान के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। लेकिन गलियारे में खड़ी की गई स्कूटी में भी आग लग चुकी थी।
ऐसे में उसने अपने माता-पिता को जगाया और सभी को लेकर छत पर गया। पड़ोसियों ने किसी तरह छत से होते हुए सभी को एक-एक कर बाहर निकाला।
दुकान के संचालक शुभम जैन जब नीचे पहुंचा, तब तक पूरी दुकान भीषण आग (Fire in shop) की चपेट में आ चुकी थी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पानी की कोशिश शुरू हुई।
दुकान के शटर को जेसीबी और हाइड्रा वाहन बुलाकर तोड़ा गया। दमकल की 3 वाहनों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान में पेंट और थिनर के साथ अन्य सामान आगजनी में पूरी तरह बर्बाद हो गए। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
Hindi News / Ambikapur / Fire in shop: हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, मकान की ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला गया बाहर