लाखा के पास देर रात हुआ हादसा
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात पूंजीपथरा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएम 4833 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफसी 7115 को जोरदार ठोकर मार दी।
यह घटना लाखा के पास हुआ। इस हादसे से पिकअप के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक के नीचे दबने से पिकअप में सवार मोहम्मद अंजर 24 साल एवं सुरेश उरांव 26 साल की मौत हो गई। दोनों मृतक झारखंड प्रांत के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद
आरोपी ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास मार्ग से गुजरने वाले लोगों की नजर जब इस हादसे पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें सवार चालक व उसका साथी का फंस गया था। ऐसे में पुलिस ने रात को ही क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर फरार आरोपी ट्रक चालक की पतासाजी कर रही है।
सैकड़ों मुर्गियां मरीं, जो बचे उसे ले गए ग्रामीण
बताया जा रहा है कि यह मुगियां झारखंड जा रही थी। पिकअप मालिक हाजी इमतियाज ने बताया कि पिकअप में करीब 93 हजार रुपए 1297 मुर्गियां लेकर मोहम्मद अंजर व सुरेश उरांव झारखंड जा रहे थे। वे लाखा के पास पहुंचे थे तब यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे से कइ मुगियां मर गई। वहीं जो मुगियां बची थी उसे आसपास के ग्रामीण ले गए।