scriptCG News: पंचधारी डैम में मिली 2 सगी बहनों की लाश, देर रात खाना खाने के बाद निकली थी टहलने | CG News: The bodies of two sisters were found in Panchdhari Dam | Patrika News
रायगढ़

CG News: पंचधारी डैम में मिली 2 सगी बहनों की लाश, देर रात खाना खाने के बाद निकली थी टहलने

CG News: दोनों बहनें खाना खाने के बाद देर रात टहलने निकली थी। फिर घर नहीं आने पर भाई और मां ने खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं अगली सुबह दोनों की लाश मिली।

रायगढ़Mar 26, 2025 / 02:43 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: पचधारी डैम में मिली 2 सगी बहनों की लाश, देर रात खाना खाने के बाद निकली थी टहलने
CG News: शहर के केलो नदी स्थित पंचधारी डैम में दो सगी बहनों की लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे आसपास के लोग पचधारी डैम पहुंचे थे।

CG News: मामले की जांच में जुटी पुलिस

यहां उनकी नजर डैम के किनारे तैरती हुई दो बच्चियों की लाश पर पड़ी। एक साथ दो बच्चियों की लाश पर नजर पड़ते ही आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम की मौजुदगी में दोनाें शवों को पानी से बाहर निकलवाया गया और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें

CG News: डैम में डूबा डिप्टी कलेक्टर का बेटा, दोस्तों के साथ आया था घूमने

देर रात टहलने निकली थी बहनें

CG News: दोनों मृतकों की शिनात विनोबा नगर निवासी बिंदिया जाटवर 19 वर्ष पिता संतोष जाटवर व अंजली जाटवर 14 साल पिता संतोष जाटवर के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि दोनों मृतक सगे बहनें हैं और उनके पिता की मृत्यु कुछ साल पहले हो गई है। वे अपनी मां व भाई के साथ रहते थे।
बताया जा रहा है कि रात को दोनों बहनें खाना खाने के बाद टहलने जाने के लिए घर से निकली थी। इस बीच उसका भाई उन्हें रात को टहलने जाने से मना किया, लेकिन वे नहीं मानी। ऐसे में भाई ने उन्हें डांट फटकार भी लगाया। इसके बाद भी वे चली गई। देर रात तक घर नहीं आने पर भाई और मां ने खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह दोनों की लाश मिली।

Hindi News / Raigarh / CG News: पंचधारी डैम में मिली 2 सगी बहनों की लाश, देर रात खाना खाने के बाद निकली थी टहलने

ट्रेंडिंग वीडियो