CG News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
यहां उनकी नजर डैम के किनारे तैरती हुई दो बच्चियों की लाश पर पड़ी। एक साथ दो बच्चियों की लाश पर नजर पड़ते ही आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम की मौजुदगी में दोनाें शवों को पानी से बाहर निकलवाया गया और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर रात टहलने निकली थी बहनें
CG News: दोनों मृतकों की शिनात विनोबा नगर निवासी बिंदिया जाटवर 19 वर्ष पिता संतोष जाटवर व अंजली जाटवर 14 साल पिता संतोष जाटवर के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि दोनों मृतक सगे बहनें हैं और उनके पिता की मृत्यु कुछ साल पहले हो गई है। वे अपनी मां व भाई के साथ रहते थे।
बताया जा रहा है कि रात को दोनों बहनें खाना खाने के बाद टहलने जाने के लिए घर से निकली थी। इस बीच उसका भाई उन्हें रात को टहलने जाने से मना किया, लेकिन वे नहीं मानी। ऐसे में भाई ने उन्हें डांट फटकार भी लगाया। इसके बाद भी वे चली गई। देर रात तक घर नहीं आने पर भाई और मां ने खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह दोनों की लाश मिली।