scriptCG Online Satta: सट्टेबाजों का भंडाफोड़! नगदी और सट्टा सामग्री सहित 4 आरोपी गिरफ्तार | CG Online Satta: arrested.. Cash betting material seized | Patrika News
रायगढ़

CG Online Satta: सट्टेबाजों का भंडाफोड़! नगदी और सट्टा सामग्री सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

CG Online Satta: रायगढ़ जिले में चक्रधरनगर और जूटमिल क्षेत्र में पुलिस टीम ने कार्रवाई चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।

रायगढ़Mar 30, 2025 / 01:32 pm

Shradha Jaiswal

CG Online Satta: सट्टेबाजों का भंडाफोड़! नगदी और सट्टा सामग्री सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
CG Online Satta: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चक्रधरनगर और जूटमिल क्षेत्र में पुलिस टीम ने कार्रवाई चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बोईरदादर चौक पर दबिश देकर आकाश कुमार भोय 24 वर्ष निवासी ग्राम पतरापाली को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से 3,340 नगद, डॉट पेट और सट्टा पर्ची बरामद की गई।
यह भी पढ़ें

Mahadev Online Satta App: सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

CG Online Satta: साइबर सेल की कार्रवाई

वहीं बंगाली कॉलोनी से संतोष यादव 33 वर्ष को सट्टा लिखते पकड़ा। मौके से 3,210 नगद और डॉट पेन जब्त किया गया। इसी तरह जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा पट्टी लिखते हुए संजय मिरी 29 वर्ष निवासी बजरंगडीपा राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुड़ा को पकड़ा।
आरोपी के पास से 1,960 नगद, डॉट पेन और सट्टा पर्ची बरामद की गई। इसके अलावा सोनुमुड़ा तालाब पार से पुलिस ने संजय चौहान 36 वर्ष निवासी सोनुमुड़ा नयापारा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3,350 नगद, डॉट पेन और सट्टा पर्ची जब्त की गई। चारों कार्रवाई में आरोपियों से कुल 5,860 रुपए नगद, सट्टा पट्टी सामग्री जब्त की गई है।

Hindi News / Raigarh / CG Online Satta: सट्टेबाजों का भंडाफोड़! नगदी और सट्टा सामग्री सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो