scriptCG Board Exam Result Scam: परीक्षा परिणाम को लेकर आए फोन तो न करें रिप्लाई, CGBSE ने किया अलर्ट.. | CG Board Exam Scam: call exam result, reply, CGBSE | Patrika News
रायगढ़

CG Board Exam Result Scam: परीक्षा परिणाम को लेकर आए फोन तो न करें रिप्लाई, CGBSE ने किया अलर्ट..

CG Board Exam Scam: परिणाम सुधारने या फिर रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार फोन आता है तो पालक सावधान रहें, क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नोटिस जारी कर ऐसे फेक कॉल से पालकों को अलर्ट किया है।

रायगढ़Apr 01, 2025 / 03:36 pm

Shradha Jaiswal

CG Board Exam Result Scam: परीक्षा परिणाम को लेकर आए फोन तो न करें रिप्लाई, CGBSE ने किया अलर्ट..
CG Board Exam Result Scam: बोर्ड परीक्षा देने वाले किसी पालक के पास बच्चे का परिणाम सुधारने या फिर रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार फोन आता है तो पालक सावधान रहें, क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नोटिस जारी कर ऐसे फेक कॉल से पालकों को अलर्ट किया है और ऐसे फोन कॉल या मैसेज आने पर संबंधित क्षेत्र के थाने में सूचना देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी पर सवाल.. तैयारी के लिए गैप बढ़ाने की हो रही मांग

CG Board Exam Result 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट

विदित हो कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य शुरू होने के साथ ही साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पालकों को फेक कॉल व ठगी से बचने के लिए भी अलर्ट किया है। जारी नोट के माध्यम से ऐसे कॉल व मैसेज से माध्यमिक शिक्षा मंडल का कोई वास्ता न होने की बात कही है।
यह बताया गया है कि शिक्षण सत्र 2024 में ऐसे कॉल कई पालकों के पास आया था जिसमें परीक्षा परिणाम में सुधार कराने के नाम पर मोटी रकम की मांग की गई थी। इसको लेकर इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पालकों को पहले ही अलर्ट कर दिया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि ऐसे फोन कॉल मंडल या फिर मूल्यांकन केंद्र से कोई नहीं करता है यह फेंक कॉल होता है।

न करें लेन-देन

ऐसे कॉल से माध्यमिक शिक्षा मंडल से कोई संबंध नहीं होने की बात स्पष्ट किया है। ऐसी स्थिति में अगर किसी छात्र या फिर पालक के पास ऐसा कॉल आता है तो उसमें किसी प्रकार का लेन-देन न करने के लिए अलर्ट किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी नोटिस में यह भी कहा है कि ऐसे कॉल किसी पालक के पास आता है तो इसकी सूचना अपने समीपस्थ थाने में दें ताकि कोई भी पालक ठगी का शिकार न हो। ऐसे सूचना पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Raigarh / CG Board Exam Result Scam: परीक्षा परिणाम को लेकर आए फोन तो न करें रिप्लाई, CGBSE ने किया अलर्ट..

ट्रेंडिंग वीडियो