Chhattisgarh Nikay Election 2025: मंत्री ओपी चौधरी ने डाला वोट, मतदान से पहले BJP प्रत्याशी मीनल चौबे ने की पूजा-अर्चना
Chhattisgarh Nikay Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वोटिंग की है।
Chhattisgarh Nikay Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वोटिंग की है। उन्होंने सत्तीगुड़ी चौक स्थित बाल मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे पहुंचकर वोट डाला है। वहीं रायपुर में वोटिंग से पहले बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
बता दें कि प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग हो रही है। इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे। बता दें कि इस चुनाव के लिए करीब 6 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़,जगदलपुर,कोरबा, अंबिकापुर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,और चिरमिरी शामिल हैं। इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
रायपुर नगर निगम में 1095 और पूरे जिले में कुल 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर में बीजेपी से मीनल चौबे और कांग्रेस से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी है।
आज सार्वजनिक अवकाश
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 फरवरी मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में संवेतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
Hindi News / Raigarh / Chhattisgarh Nikay Election 2025: मंत्री ओपी चौधरी ने डाला वोट, मतदान से पहले BJP प्रत्याशी मीनल चौबे ने की पूजा-अर्चना