scriptCG News: निकाय चुनाव के बाद हट सकता है मुर्गी बिक्री पर लगा प्रतिबंध, इन शर्तों पर खोलने की तैयारी | CG News: The ban on chicken sale may be lifted after civic body elections | Patrika News
रायगढ़

CG News: निकाय चुनाव के बाद हट सकता है मुर्गी बिक्री पर लगा प्रतिबंध, इन शर्तों पर खोलने की तैयारी

Raigarh News: रायगढ़ चक्रधर नगर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड लू मिलने के बाद 10 किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस एरिया घोषित कर मुर्गी व उसके उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन…

रायगढ़Feb 11, 2025 / 02:56 pm

Khyati Parihar

Bird Flu: चिकन खाने से एक साथ 6 बच्चों की बिगड़ी तबियत, इस हाल में पहुंचे अस्पताल, बर्ड फ्लू की आशंका
CG News: रायगढ़ चक्रधर नगर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड लू मिलने के बाद 10 किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस एरिया घोषित कर मुर्गी व उसके उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कुक्कुट पालन केंद्र का सैनेटाईजेशन होने व एक किलोमीटर की दूरी में जांच करीब पूरी कर ली गई है। निकाय चुनाव के बाद शर्तो के साथ बाजार खुलने की संभावना जताई जा रही है।
विदित हो कि बर्ड फ्लू का प्रकरण मिलने के बाद सर्विलांस एरिया में मुर्गी व उसके उत्पाद की बिक्री पर 3 माह के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान जहां पोल्ट्री का कार्य करने वाले अन्य केंद्रों व बाजार में रखे व्यवसायियों के यहां कुछ मुर्गी व अंडे को शुरू में नष्ट किया गया, बाद में उसके विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर छोड़ दिया गया। पशु चिकित्सा विभाग ने जहां कुक्कुट पालन केंद्र में रखने सभी उत्पाद को नष्ट करने के बाद वहां के सैनेटाईजेशन का कार्य शुरू किया था।
सैनेटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसकी सूचना विभाग ने जिला प्रशासन सहित मुख्यालय को दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम केंद्र के एक किलोमीटर के एरिया में रहने वाले लोगों के यहां डोर टू डोर सर्वे कर जांच कर रहे थे। यह जांच भी करीब पूरी हो गई है और अब तक लिए गए सैंपल रिपोर्ट में सभी सामान्य मिला है। जिसके आधार पर नगरीय निकाय चुनाव के बाद मुर्गी व उसके उत्पाद का बाजार खुलने की संभावना विभाग के अधिकारी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Bird Flu: चिकन खाने से एक साथ 6 बच्चों की बिगड़ी तबियत, इस हाल में पहुंचे अस्पताल, बर्ड फ्लू की आशंका

शर्ताें के साथ खुल सकता है बाजार

विभाग के अधिकारियों की माने तो सर्विलांस एरिया में मुर्गी व उसके उत्पाद से संबंधित बाजार तो खोल दिया जाएगा, लेकिन न तो इस 10 किलोमीटर एरिया का उत्पाद बाहर जाएगा न ही बाहर से कोई उत्पाद 10 किलोमीटर एरिया के अंदर प्रवेश करेगा। यहां की स्थितियों व रिपोर्ट से शासन को अवगत कराने के बाद शासन से आदेश मिलने के बाद ही बाजार को खोलने की दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़गी। यही कारण है कि निकाय चुनाव के बाद ही प्रक्रिया होने की उमीद जताई जा रही है।
सैनेटाईजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। डोर टू डोर सर्वे का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है अभी तक स्थिति सामान्य है। निकाय चुनाव के बाद शर्तो के आधार पर बाजार खुलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पहले शासन से इस संबंध में अनुमति ली जाएगी। – डीडी झरिया, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग

Hindi News / Raigarh / CG News: निकाय चुनाव के बाद हट सकता है मुर्गी बिक्री पर लगा प्रतिबंध, इन शर्तों पर खोलने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो