scriptRaigarh Accident News: एक दिन में सड़क हादसा से गई तीन लोगों की जान, दो युवक घायल | Raigarh Accident News: Three people lost their lives in a road accident | Patrika News
रायगढ़

Raigarh Accident News: एक दिन में सड़क हादसा से गई तीन लोगों की जान, दो युवक घायल

Raigarh Accident News: रायगढ़ जिले में एनएच 49 में सोमवार की सुबह ट्रेलर ने पहले बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

रायगढ़Feb 11, 2025 / 03:39 pm

Shradha Jaiswal

Raigarh Accident News: एक दिन में सड़क हादसा से गई तीन लोगों की जान, दो युवक घायल
Raigarh Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनएच 49 में सोमवार की सुबह ट्रेलर ने पहले बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं इसके बाद उसी ट्रेलर ने बाइक सवार दो अन्य युवकों को ठोकर मार दिया। इससे दोनों युवक घायल हो गए। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मामले की सूचना पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार! ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

Raigarh Accident News: मौक पर हुई एक युवक की मौत

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह संजीव कुमार उरांव (32) किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आया हुआ था। सोमवार की सुबह वह वापस अपने गांव लौट रहा था। इस बीच एनएच 49 में बानीपाथर गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे दब गया। इससे बाइक सवार युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद अनियंत्रित ट्रेलर सामने की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इससे वे दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं घायल हुए युवकों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मृतक का पंचनामा करने के बाद उसके शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रेलर को जब्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भारी वाहन की ठोकर से युवक की मौत

रायगढ़ में भारी वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला अंतर्गत डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टुंड्री निवासी भीम सारथी 18 साल के परिवार में शादी का कार्यक्रम था। बताया जा रहा है कि भीम सारथी का घर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे है। विवार रात को शादी के बाद बेटी की विदाई के बाद युवक रात करीब 11 बजे सडक पार कर दूसरी छोर पर बाथरूम करने जा रहा था।
इस दौरान अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अज्ञात वाहन की ठोकर से 1 की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लारा में रहने वाला आशीष किशन 23 वर्ष रायगढ़ में पिकअप चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बताया जा रहा है कि आशीष अपने पिकअप को छातामुड़ा में स्थित एक सीमेंट दुकान में ही रखता था और बाइक से अपने गांव रोजाना आना जाना करता था।
रविवार की सुबह आशीष अपने गांव के एक युवक त्रिनाथ निषाद के साथ रायगढ़ आया और दिन भर काम करने के बाद रात करीब 7 बजे वापस अपने गांव जा रहा था। इसी बीच औरदा के नरा पीछे की तरफ से रहे एक अज्ञात कार चालक ने उसके बाइक को ठोकर मार दी। हादसे से दोनों युवक घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Raigarh / Raigarh Accident News: एक दिन में सड़क हादसा से गई तीन लोगों की जान, दो युवक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो