scriptचुनरी में लटकी मिली युवती की लाश! मोहल्ले में फैली सनसनी, जानें सुसाइड की वजह… | The dead body of a girl found hanging in a chunari | Patrika News
रायगढ़

चुनरी में लटकी मिली युवती की लाश! मोहल्ले में फैली सनसनी, जानें सुसाइड की वजह…

CG Suicide News: रायगढ़ जिले जनपद पंचायत के सामने मकान में युवती की चुनरी से लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

रायगढ़May 26, 2025 / 04:14 pm

Shradha Jaiswal

चुनरी में लटकी मिली युवती की लाश(photo-patrika)

चुनरी में लटकी मिली युवती की लाश(photo-patrika)

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवती ने किराए के मकान में चुनरी से फांसी कगा ली है। जनपद पंचायत के सामने मकान में युवती की चुनरी से लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वैसे अभी तक मौत की पुष्टि नहीं हुई है की आखिर युवती ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 15 का है।
यह भी पढ़ें

CRPF के जवान ने की गोली मारकर खुदकुशी, आखिर क्या थी वजह? जानें..

CG Suicide News: किराए के मकान में मिली युवती की लाश

बताया जा रहा है की युवती किराए के मकान में रहती थी। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने मकान के पीछे छेद से अंदर देखा तो चुनरी में युवती की लाश लटक रही थी। जिससे हर तरह सनसनी फैल गई। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Hindi News / Raigarh / चुनरी में लटकी मिली युवती की लाश! मोहल्ले में फैली सनसनी, जानें सुसाइड की वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो