scriptरायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत, टुकड़ों में बंटे शरीर… 12 घायल | 13 died in road accident on Raipur-Balodabazar Road | Patrika News
रायपुर

रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत, टुकड़ों में बंटे शरीर… 12 घायल

Raipur Balodabazar Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मौत की हो गई है। बताया जा रहा है कि माल वाहक गाड़ी में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

रायपुरMay 12, 2025 / 07:32 am

Khyati Parihar

रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत, टुकड़ों में बंटे शरीर… 12 घायल
Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। छठी कार्यक्रम से लौट रही माजदा को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 13 लोगों को मौत हो गई है। वहीं 12 अन्य लोग घायल हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास ये हादसा हुआ। यहां एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में करीब 13 लोगों की मौत हो गई। ये लोग चौथिया छट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। रविवार देर रात हुए इस हादसे में कई महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Raipur Road Accident: छठी कार्यक्रम में गया था परिवार

बतया जा रहा है कि चटौद इलाके के रहने वाले पुनीत साहू के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने उनके रिश्तेदार माल वाहक से पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद सभी वापस लौट रहे थे। तभी रायपुर-बलौदबाज़ार रोड पर सारागांव के नजदीक एक ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि माल वाहक गाड़ी में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। तेज रफ्तार ट्रेल से पहले माजदा टकराई, फिर दूसरे ट्रेलर में माजदा जा घुसी।
मृतकों में 9 महिला, 2 युवती, 1 युवक और एक 6 महीने की बच्ची शामिल है। 13 लोगों की मौत की पुष्टी पुलिस ने की है। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गया है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Road Accident: अनियंत्रित कार ने 4 लोगों को बेरहमी से रौंदा, हादसे में 2 मासूम की मौत, देखें Video

एसपी ने दी घटना की जानकारी

रायपुर SP लाल उमेद सिंह ने बताया, “…ग्राम चटौद से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लोग वापस आ रहे थे… इस दौरान रायपुर-बलोदाबाजार रोड के पास यह हादसा हुआ… कुल 13 लोगों की मौत हुई है… 12 अन्य लोग घायल हुए हैं… सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है…”


Raipur Road Accident: अंबेडकर अस्पताल पहुंचे कलेक्टर

रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह हादसे के बाद अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि, यह बहुत ही दुखद घटना है कुछ लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। 10 से ज्यादा लोगों के निधन की सूचना है। 5-6 लोग घायल हुए हैं सभी को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि भीषण सड़क हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम भी लग गया। इस बीच घायलों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया।

Hindi News / Raipur / रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत, टुकड़ों में बंटे शरीर… 12 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो