scriptकांग्रेस का बड़ा आरोप, PCC चीफ ने कहा- 75 प्रतिशत महिलाओं को नहीं मिली Mahtari Vandan Yojana की चौथी किस्त | 75 percent women did not get the fourth installment of Mahtari Vandan | Patrika News
रायपुर

कांग्रेस का बड़ा आरोप, PCC चीफ ने कहा- 75 प्रतिशत महिलाओं को नहीं मिली Mahtari Vandan Yojana की चौथी किस्त

Mahtari Vandan Yojana: लोकसभा चुनाव में वोट लेने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को अपात्र बताकर उनका नाम लाभार्थी की सूची से हटाने का सरकार षडयंत्र कर रही है। सरकार बताए कि तीन किस्त जिनके खाते में गया था वे…

रायपुरJul 01, 2024 / 09:26 am

चंदू निर्मलकर

Mahtari Vandan Yojana
CG Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, महतारी वंदन में 75 प्रतिशत महिलाओं को चौथी किस्त की राशि अभी तक नहीं मिली है। जुलाई में महतारी वंदन की पांचवी किस्त महिलाओं के खाते में आना है, लेकिन जून का पैसा अभी तक अप्राप्त है।
Mahtari Vandan Yojana: लोकसभा चुनाव में वोट लेने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को अपात्र बताकर उनका नाम लाभार्थी की सूची से हटाने का सरकार षडयंत्र कर रही है। सरकार बताए कि तीन किस्त जिनके खाते में गया था वे अब चौथी किस्त में अपात्र कैसे हो जाएंगी?
mahtari_vandan_scheme.jpg
यह भी पढ़ें

जो खुद गड्ढे में कूद कर मर गए उसको Mob Lynching नहीं कहेंगे.. आरंग की घटना पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान

Mahtari Vandan Yojana: यदि अपात्र थी तो तीन माह का पैसा क्यों दिया गया? सरकार बताए महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त कितनी महिलाओं के खाते में डाला गया? कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जिन महिलाओं के खाते में चौथी किस्त डाली गई है उनके नाम सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा, भाजपा की नीयत में खोट आ गया है, आगे सभी महिलाओं के खाते में पैसा आएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Hindi News/ Raipur / कांग्रेस का बड़ा आरोप, PCC चीफ ने कहा- 75 प्रतिशत महिलाओं को नहीं मिली Mahtari Vandan Yojana की चौथी किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो