scriptछत्तीसगढ़ में अभिनेत्री भाग्यश्री, अल्लू के दिखे डुप्लीकेट… उमड़ी लोगों की भीड़ | Actress Bhagyashree Allu's duplicates Chhattisgarh, | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में अभिनेत्री भाग्यश्री, अल्लू के दिखे डुप्लीकेट… उमड़ी लोगों की भीड़

CG News: रायपुर जिले में जयस्तंभ चौक पर रविवार को गुजरे दौर की अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने का तांता लग गया। वह चेट्रीचंड्र महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल होने आईं थीं।

रायपुरMar 31, 2025 / 05:27 pm

Shradha Jaiswal

छत्तीसगढ़ में अभिनेत्री भाग्यश्री, अल्लू के दिखे डुप्लीकेट, उमड़ी लोगों की भीड़..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में जयस्तंभ चौक पर रविवार को गुजरे दौर की अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने का तांता लग गया। वह चेट्रीचंड्र महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल होने आईं थीं। लोग उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। भाग्यश्री मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया। हर कोई उनकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहा था। जिन लोगों ने भाग्यश्री अभिनीत मैंने प्यार किया देखी थी।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: ‘मैंने प्यार किया…’ की हेरोइन

उन्हें इस बात की हैरानी थी अभिनेत्री ने खुद को इतना मेंटेन कैसे रखा है। लोग आपस में उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा भी करते रहे। प्रशंसकों की फरमाइश पर भाग्यश्री ने दिल दीवाना, बिन सजना के माने ना… गाया। अपनी चहेती अभिनेत्री को देखकर लोगों में खुशी देखते ही बन रही थी। हर कोई उन्हें हाथ दिखाकर अभिवादन कर रहा था जिसे अभिनेत्री ने बड़ी विनम्रता से स्वीकार किया। भाग्यश्री बहुत ही सिंपल ड्रेस में आई थी, सभी उनकी सादगी की तारीफ करते रहे।

मैं झुकेगा नई साला… से बना माहौल

इस दौरान आकर्षण का केंद्र रहे अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट महेश मोटलानी ने पुष्पा का बहुचर्चित डायलॉग मैं झुकेगा नहीं साला… सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने पुष्पा फिल्म का गीत सामी… गाकर माहौल बना दिया। पुष्पा का संवाद उन्हें कई बार बोलना पड़ा क्योंकि हर कोई वंस मोर कहकर सुनना चाहता था। महेश ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आप लोगों ने जो प्यार दिया वह हमेशा याद रहेगा।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में अभिनेत्री भाग्यश्री, अल्लू के दिखे डुप्लीकेट… उमड़ी लोगों की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो