कभी-कभार ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई
योजना का संचालन करने वाली स्टेट नोडल एजेंसी (एसएनए) कभी-कभार ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। बेहतर मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण मरीज एक तरह से शोषित हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि एक-दो नहीं, बल्कि ज्यादातर निजी अस्पताल किसी न किसी बहाने से मरीजों से अतिरिक्त राशि ले रहे हैं। मरीज या उनके परिजन टोल फ्री नंबर 104 पर ऐसी शिकायतें रोज करते हैं, लेकिन एसएनए के अधिकारियों व कुछ अस्पतालों की मिलीभगत से कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टा अस्पताल व शिकायतकर्ता के बीच सुलह का रास्ता निकाला जाता है। ताकि मामले में किसी कार्रवाई से बचा जा सके।अतिरिक्त राशि नहीं लेने पर अटेंडेंट से महंगी दवाइयां खरीदवा रहे
कुछ निजी अस्पताल पैकेज में मरीजों का इलाज कर रहे हैं, लेकिन वे कुछ जरूरी इंजेक्शन व दवाइयां अटेंडेंट से बाहर से मंगा रहे हैं। जब परिजन कहते हैं कि उनके पास तो आयुष्मान कार्ड है तो स्टाफ का कहना होता है कि पैकेज में ये महंगे इंजेक्शन व दवाइयां शामिल नहीं हैं। ऐसे में मरीज के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए परिजन महंगी दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर हैं। कुछ अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जहां दवाइयां काफी महंगी होती है। एमआरपी पर एक रुपए की छूट नहीं दी जाती। हाल में सीएमएचओ कार्यालय ने सभी अस्पताल संचालकों व आईएमए को पत्र लिखकर दवाओं में छूट देने व बाहर से दवा खरीदने की अनुमति देने को कहा था। हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा है। सीएमएचओ कार्यालय भी पत्र लखिकर भूल गया है।आंबेडकर अस्पताल में 70 व डीकेएस 50 करोड़ बकाया, बड़े अस्पतालों को भी परेशानी
नियमित भुगतान नहीं होने से न केवल छोटे, बल्कि बड़े अस्पतालों को भी परेशानी हो रही है। स्टाफ को वेतन से लेकर वेंडर्स के भुगतान में दिक्कत हो रही है। अस्पतालों का कहना है कि फ्री इलाज नहीं करने की उनकी मजबूरी है। नियमित पेमेंट हो तो अस्पताल चलाने में आसानी होगी। आंबेडकर अस्पताल का 60 से 70 करोड़ व डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का 50 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है। वहीं कई बड़े निजी अस्पतालों का 17 से 20 करोड़ रुपए बकाया है। अस्पतालों का कहना है कि नई सरकार में पेमेंट धीमा हो गया है। बैकलॉग पेमेंट भी नहीं हो रहा है।दवाओं में छूट देने को कहा
आईएमए, निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, मेटरनिटी होम व क्लीनिक को पत्र लिखकर दवाओं में छूट देने को कहा गया है। यही नहीं, खुद के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए दबाव नहीं डालने को कहा गया है। किसी अस्पताल से योजना के तहत इलाज बंद करने की सूचना नहीं दी है।- डॉ. मिथेलश चौधरी, सीएमएचओ रायपुर जिला