Baloda Bazar violence: भीम आर्मी ने भी प्रदर्शन किया
उल्लेखनीय है कि
बलौदाबाजार कलेक्टोरेट ऑफिस में आगजनी के बाद पुलिस ने सतनामी समाज से जुड़े कई युवाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई लोग हिंसा में शामिल नहीं थे। इसके बावजूद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसको लेकर समाज वाले लगातार उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसी के समर्थन में भीम आर्मी ने भी प्रदर्शन किया है।
6 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे विधायक
Baloda Bazar violence: बता दें कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिल गई है। देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में विधायक पिछले 6 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। दरअसल, बुधवार को देवेंद्र यादव का जन्मदिन था। जन्मदिन के दूसरे ही दिन देवेंद्र यादव को बड़ी खुशखबरी मिली है। विधायक के जन्मदिन के मौके पर भिलाई के सुपेला चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और देवेंद्र यादव की रिहाई की कामना की थी।