CG News: बच्चे से बिकवाया शराब
केस में रवान शराब भट्ठी के मैनेजर को पकड़ा गया है। वह प्रति बोतल 20 रुपए मुनाफे का लालच देकर बच्चे से शराब बिकवा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी एक्ट के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों एक नाबालिग को बालक कल्याण समिति के पास पेश किया। नाबालिग ने बताया कि रोहित टंडन नाम के व्यक्ति ने उसके घर पर शराब की पेटियां छोड़ी थी। उसने हर बोतल के पीछे 20 रुपए कमाई होने का लालच दिया। बहकावे में आकर वो भी शराब बेचने लगा था। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि रोहित रवान की शराब भट्ठी में मैनेजर है।
आरोपी को अब न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया
CG News: पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम-2025 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि बच्चे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बारे में उसे जानकारी थी। इसी का फायदा उठाते हुए वह नाबालिग को मोहरा बनाकर शराब का काला कारोबार कर रहा था। आरोपी को अब
न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।