scriptCBI Raid: 2 IPS अफसरों के घर भी पहुंची CBI टीम, देवेंद्र यादव के निवास में भी चल रही जाँच | CBI team also reached the homes of 2 IPS officers | Patrika News
रायपुर

CBI Raid: 2 IPS अफसरों के घर भी पहुंची CBI टीम, देवेंद्र यादव के निवास में भी चल रही जाँच

CBI Raid: IPS आरिफ़ शेख़, IPS अभिषेक पल्लव के यहाँ भी CBI की टीम पहुंची है। महादेव सट्टा एप, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है।

रायपुरMar 26, 2025 / 09:31 am

Love Sonkar

CBI Raid: 2 IPS अफसरों के घर भी पहुंची CBI टीम, देवेंद्र यादव के निवास में भी चल रही जाँच
CBI Raid: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व सलाहकार विनोद वर्मा, IPS आरिफ़ शेख़, IPS अभिषेक पल्लव के यहाँ भी CBI की टीम पहुंची है। महादेव सट्टा एप, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है।
भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। छापेमारी किस मामले को लेकर की गई है। CBI अधिकारियों की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Hindi News / Raipur / CBI Raid: 2 IPS अफसरों के घर भी पहुंची CBI टीम, देवेंद्र यादव के निवास में भी चल रही जाँच

ट्रेंडिंग वीडियो