scriptCG Board Result 2025: 12वीं की परीक्षा में बस्तर के परीक्षार्थी अव्वल, दूसरे स्थान पर रायपुर, सबसे कम परिणाम बिलासपुर संभाग का | CG Board Result 2025: Bastar students topped 12th class exams | Patrika News
रायपुर

CG Board Result 2025: 12वीं की परीक्षा में बस्तर के परीक्षार्थी अव्वल, दूसरे स्थान पर रायपुर, सबसे कम परिणाम बिलासपुर संभाग का

CG Board Result 2025: बस्तर के सबसे कम छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बस्तर संभाग के सर्वाधित 86.62 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। रायपुर संभाग के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे।

रायपुरMay 09, 2025 / 09:07 am

Laxmi Vishwakarma

CG Board Result 2025: 12वीं की परीक्षा में बस्तर के परीक्षार्थी अव्वल, दूसरे स्थान पर रायपुर, सबसे कम परिणाम बिलासपुर संभाग का
CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया, जिसमें इस बार 12वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा बस्तर संभाग के परिक्षार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत ज्यादा रहा।

CG Board Result 2025: संभागवार परीक्षा परिणाम

हालांकि, बस्तर के सबसे कम छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बस्तर संभाग के सर्वाधित 86.62 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। रायपुर संभाग के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे। रायपुर के 83.25 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, बिलासपुर का प्रदर्शन सबसे पीछे रहा। बिलासपुर संभाग में मात्र 78.04 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण रहे। जबकि, बिलासपुर के सबसे ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।
राजनांदगांव संभाग का परिणाम 82.20 फीसदी रहा। पास होने के मामले राजनांदगांव (दुर्ग) संभाग के परीक्षार्थी चौथे स्थान पर रहे। सरगुजा संभाग के 82.96 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सरगुजा १२वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन के मामले में तीसरे स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों के 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कुल 238626 बच्चे शामिल हुए है, जिनका ओवरऑल परिणाम 81.87 रहा।

टॉप-10 में रायपुर संभाग को दबदबा

दूसरी ओर, 12वीं की जारी मैरिट सूची में रायपुर संभाग के सबसे ज्यादा 9 विद्यार्थियों ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। वहीं, दूसरे स्थान पर बिलासपुर संभाग के 5 विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हैं। राजनांदगांव (दुर्ग) संभाग के 3 छात्र, सरगुजा और बस्तर के एक-एक छात्र ने टॉप-10 में जगह बनाई है।
12वीं में टॉप-10 में कुल 19 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। रायपुर जिले के कई सरकारी स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें मायाराम सुरजन शासकीय स्कूल चौबे कॉलोनी और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश विद्यालयों के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैँ।

हेलीकॉप्टर में नहीं उड़ेंगे टॉप-10 के विद्यार्थी

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रवीण्य सूची में जगह बनाने में वाले विद्यार्थियों को इस बार हेलीकॉप्टर की सैर नहीं कराया जाएगा। बुधवार को परिणाम जारी करते हुए मुयमंत्री विष्णु देव साय ने हेलीकॉप्टर सैर कराने की जगह टॉप-10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई दूसरी प्रोत्साहन योजना लाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासन में प्रवीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर सैर की योजना लाई गई थी।
यह भी पढ़ें

CG Board 2025 Result: सीजी बोर्ड में इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा बरकरार, यहां देखें छात्राओं की टॉप 10 लिस्ट

12वीं में संभागवार परीक्षा परिणाम

रायपुर- 54331 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-54284

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण -24166

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण-19686

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 1341

कुल उत्तीर्ण- 45193

उत्तीर्ण का प्रतिशत- 83.25

राजनांदगांव- 53452 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-53341

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण -24017

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण-18656

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 1172

कुल उत्तीर्ण- 43848

उत्तीर्ण का प्रतिशत- 82.20

बिलासपुर- 67203 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-67023

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण -25640
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण-25030

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 1637

कुल उत्तीर्ण- 52309

उत्तीर्ण का प्रतिशत- 78.04

बस्तर- 26302 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-26245

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण -11377

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण-10849
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 508

कुल उत्तीर्ण-22734

उत्तीर्ण का प्रतिशत- 86.62

सरगुजा- 37338 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-37152

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण -15344

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण-14620

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 858
कुल उत्तीर्ण- 30822

उत्तीर्ण का प्रतिशत- 82.96

Hindi News / Raipur / CG Board Result 2025: 12वीं की परीक्षा में बस्तर के परीक्षार्थी अव्वल, दूसरे स्थान पर रायपुर, सबसे कम परिणाम बिलासपुर संभाग का

ट्रेंडिंग वीडियो