scriptCG Budget Session 2025: 24 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, 1 हजार सवालों के साथ सत्ता-विपक्ष आमने-सामने! | CG Budget Session 2025: Chhattisgarh Assembly budget session from February 24 | Patrika News
रायपुर

CG Budget Session 2025: 24 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, 1 हजार सवालों के साथ सत्ता-विपक्ष आमने-सामने!

CG Budget Session 2025: निकाय चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र पर सबकी नजरें टिकी है। यह बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 17 बैठकें होगी।

रायपुरFeb 17, 2025 / 02:11 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Budget Session 2025: 24 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, 1 हजार सवालों के साथ सत्ता-विपक्ष आमने-सामने!
CG Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। इस दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। इसके लिए विधायकों ने सवाल लगाना शुरू कर दिया है। सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 1 हजार 862 सवाल लगाए हैं।
अधितम विधायकों ने ऑनलाइन सवाल लगाए हैं। इनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल भी शामिल हैं। बता दें कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। राजनीतिक मुद्दों और बजट प्रस्तावों को लेकर सदन में गर्मागर्म बहस होने की संभावना है। ​वहीं विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च को समाप्त होगा।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Budget Session 2025: 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, होंगी 17 बैठकें…

वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान

वहीं इस बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी मंत्रियों से बजट पर चर्चा कर रहे हैं। मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस ने पिछले 5 साल तक भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस भ्रष्टाचार के चलते विभागों में गड्ढा छोड़कर गई है। भाजपा सरकार आने के बाद पिछले एक साल में विभागों को ठीक करने का काम किया है।

जनता के जीवन में होगा बदलाव

CG Budget Session 2025: इसके आगे बजट पर वित्त मंत्री ने कहा कि नए कलेवर में बजट आएगा। छत्तीसगढ़ को दीर्घकालिक दिशा में आगे बढ़ाने वाला बजट होगा। विकसित भारत की कल्पना के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। आने वाले साल में अच्छी तरह से जनता के जीवन में बदलाव होगा।

Hindi News / Raipur / CG Budget Session 2025: 24 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, 1 हजार सवालों के साथ सत्ता-विपक्ष आमने-सामने!

ट्रेंडिंग वीडियो