Cg Politics: पूर्व विधायक से 3 दिन के अंदर मांगा जवाब
अब स्थिति यह है कि पार्टी के खिलाफ खुलकर बयानबाजी होने लगी है। ऐसे ही एक मामला मंगलवार को राजधानी में सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने संगठन में बदलाव की मांग कर दी। इसके बाद संगठन खेमा भी हरकत में आया और पूर्व विधायक के बयान के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अब पूर्व विधायक को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार
Cg Politics: दरअसल, मीडिया से चर्चा करते हुए जुनेजा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि यदि दीपक बैज को रिपीट किया जाता है, तो वो कांग्रेस भवन नहीं जाएंगे, लेकिन कांग्रेस में रहेंगे।
पत्रिका से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा, मैंने कभी भी किसी का नाम लेकर बदलाव की बात नहीं कही है। अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस को हार मिली है। नोटिस को लेकर कहा, अभी मीडिया से जानकारी मिली है। नोटिस के आधार पर जवाब दिया जाएगा।
मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश संगठन महामंत्री: निकाय से पहले और बाद में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जहां भी अनुशासनहीनता की शिकायत आ रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है। कार्यकर्ताओं की जो भी शिकायतें हैं, वो पार्टी फोरम में कहे। यह उनका अधिकार है।